सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ झूम तराना महोत्सव का रंगारंग समापन

5
(2)
1,956

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ झूम तराना महोत्सव का रंगारंग समापन

विभिन्न विधाओं में विजेताओं को 6 लाख के नगद पुरस्कार वितरित किए गए

रायपुर 8 अगस्त: राजधानी में बीते एक सप्ताह से लगातार जारी राष्ट्रीय स्तर की झूम तराना महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों का रविवार देर रात रंगारंग समापन हुआ। कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना एवं छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित झूम तराना महोत्सव के आयोजकगण राकेश मिश्रा एवं प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस प्रतियोगिता में देश के ग्यारह प्रांतों से प्रतिभागी शामिल हुए जिनके मध्य विभिन्न विधाओं में सांस्कृतिक नृत्य, गायन, वाद्ययंत्र एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 6 लाख रूपये की नगद पुरस्कार वितरित किए गए। प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार से हैं।

सब जूनियर सेमी क्लास्सिकल में अनन्या जैन प्रथम, आराध्य अग्रवाल द्वितीय एवं मान्या मेहर तृतीया रही, जूनियर सेमी क्लास्सिकल में आशिमा भोयर प्रथम, आशी भरद्वाज द्वितीय एवं नाइशा नागदेव तृतीय रही, सीनियर सेमी क्लास्सिकल में ऋतुषा बाबर प्रथम, अवनि चावला द्वितीय एवं अर्पिता प्रधान तृतीया रहीं, ओपन सेमी क्लास्सिकल में लेखिका राठोड प्रथम पुरष्कार, सुरभि सिंह द्वितीय एवं कृति सिंह तृतीया रहीं।

सब जूनियर वेस्टर्न डांस में भव्य चंद्राकर प्रथम, शशांक बंसोड़ द्वितीय एवं शान्या यादव तृतीया रहीं। जूनियर वेस्टर्न डांस में अल्फिया खान प्रथम, सतविंदर बाजवा द्वितीय एवं वंशिका पाडवेकर तृतीया रहें। सीनियर वेस्टर्न डांस में करिश्मा साहू प्रथम एवं शिल्पा दुबे द्वितीय रहे।

ग्रुप डांस में कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेलाभाटा प्रथम, प्रेमुल्ला डांस ग्रुप एवं विचक्षण जैन विद्या पीठ द्वितीय, संगीता डांस ग्रुप एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेला नेहरू नगर भिलाई तृतीया विजेता रहे। बेस्ट अवार्ड सोलो डांस में पलक उपाध्याय नित्यमानी अवार्ड, ग्रुप डांस में कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेलाभाटा नित्यमानी अवार्ड एवं छाया कुशवाहा स्वरमणी अवार्ड की विजेता रहीं। जूनियर कुच्चीपुड़ी डांस में सात्त्विका प्रथम पुरष्कार, परवशतु पूर्वज द्वितीय एवं यशस्वी तृतीया विजेता रहीं। सीनियर कुच्चीपुड़ी डांस में शर्मिस्था घोस प्रथम, अनन्या चंद्राकर द्वितीय एवं जहानवी सोनी तृतीया विजेता घोषित हुई। ओपन ओडिसी डांस में पूनम गुप्ता प्रथम, विद्या नायर द्वितीय एवं आभा कुमारी तृतीया रहीं। सब जूनियर कत्थक डांस में राधिका शर्मा प्रथम, कायरा सिंह द्वितीय एवं अनुषा राय चौधरी तृतीय रहीं।

जूनियर कत्थक डांस में गीतिका चक्रधारी प्रथम, अनुभूति द्वितीय एवं शाश्वती तृतीय विजेता रहीं। सीनियर कत्थक डांस में डॉली थारवानी प्रथम, हीतल साहू द्वितीय एवं अपेक्षा चंद्राकर तृतीया रहीं। ओपन कत्थक डांस में माया डहरिया प्रथम, लक्ष्मण साहू द्वितीय एवं दीपाली साहू तृतीया घोषित हुए। सब जूनियर भरतनाट्यम डांस में भव्य चंद्राकर प्रथम, अहुना लोध द्वितीय एवं अंशिका मिश्रा तृतीया रहे। जूनियर भरतनाट्यम डांस में अक्षिता जैन प्रथम, अल्तिया खान द्वितीय एवं ईशा अग्रवाल तृतीया रहीं। सीनियर भरतनाट्यम डांस में पलक उपाध्याय प्रथम, अंशिका टांक द्वितीय एवं सुमन महत्तो तृतीया रहीं।

सीनियर पेंटिंग एवं आर्ट्स प्रतियोगिता में कंचन आदिल प्रथम, कृतिका रामचंद्रन द्वितीय एवं श्रुति जंघेल तृतीय रहीं।

जूनियर पेंटिंग एवं आर्ट्स प्रतियोगिता में समृद्धि गुप्ता प्रथम, ख़ुशी अग्रवाल द्वितीय एवं शुभांगी राठोड तृतीया घोषित की गई।

ड्राइंग प्रतियोगिता में कंचन आदिल सीनियर वर्ग जे वी कॉलेज प्रथम, कृतिका रामचंद्रन एमिटी यूनिवर्सिटी द्वितीय एवं श्रुति जंघेल केपीस खुटेलाभाटा तृतीय रही वही जूनियर वर्ग में समृद्धि गुप्ता रेडिएंट वे स्कूल प्रथम, खुशी अग्रवाल वीर छत्रपति स्कूल द्वितीय तथा शुभांगी राठौर व आयुषी साहू केपीएस सरोना संयुक्त रूप से तृतीय रहीं, दोनो वर्गों में 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

झूम तराना महोत्सव का उद्घाटन संस्कृति मंत्री मान. श्री अमरजीत भगत ने किया था।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया साथ ही निजी तौर पर भी नगद राशियां प्रदान की गई।

कार्यक्रम में मुख्य भूमिका केपीएस सरोना की प्राचार्य श्रीमती अर्चना मिश्रा एवं एजुकेशन डायरेक्टर श्रीमती अर्पण त्रिपाठी जी के साथ सभी गुरुजन एवं स्टाफ ने निभाई।

आयोजक

राकेश मिश्रा एवं प्रवीण जैन 9329484701

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply

  • error: Content is protected !!