मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर किया गया चिकित्सकों का सम्मान चार दिवसीय स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 752 मरीजों ने उठाया लाभ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर किया गया चिकित्सकों का सम्मान
चार दिवसीय स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 752 मरीजों ने उठाया लाभ
रायपुर: चार दिवसीय निःशुल्क स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का समापन समारोह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस के अवसर पर सुभाष स्टेडियम रायपुर में ऑर्थो स्पोर्ट्स डॉ. मनु बोरा मुंबई, MMI, नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर एवं वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान, रायपुर के सहयोग से किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित स्पोर्ट्स इंज्यूरी एवं आयुर्वेदिक शिविर का लाभ 752 मरीजों ने उठाया। शिविर आयोजक प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि शिविर राजीव गांधी जी की जयंती पर प्रारंभ किया गया था, जिसमें देश- विदेश से पधारे स्पोर्ट्स इंजुरी और आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा निरंतर 4 दिनों तक निशुल्क चिकित्सा एवं दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर का समापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर देर सायं किया गया जहां शिविर में निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले सभी चिकित्सकों और स्टॉफ का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। इसमें प्रमुख रूप से डॉ. अखिल अग्निहोत्री, डॉ. प्रतीक विक्टर, डॉ. नवीन अग्रवाल, डॉ. गीता राजपूत, डॉ. रेखा जैन, डॉ. मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव, डॉ. ए के कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर दुष्यंत, अनिल मोहन सिंह सहित सभी फिजियो और नर्सिंग स्टाफ शामिल रहे। इस अवसर पर डॉक्ट राकेश मिश्रा, मुस्ताक अली प्रधान, प्रफुल जैन आलोक ठाकुर, ख्वाजा अहमद, संदीप बक्सी, सुमित सिंह, मो इमरान, मो रिजवान, अमित दीवान मारवाड़ी युवा मंच संस्कार शाखा, समर्पण सखी महिला मंडल, शेखर जैन बैद इत्यादि ने सहयोग दिया।
स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का भव्य उद्घाटन
कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं कॉमनवेल्थ सिल्वर मैडलिस्ट अंतर्राष्ट्रीय बैडमिटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने किया शुभारंभ।
पहले दिन लगभग 400 लोगों ने लिया शिविर का लाभ, रविवार को भी कैंप रहेगा जारी
रायपुर: भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर निःशुल्क स्पोर्ट्स इंजुरी आर्थो एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वाधान में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को सिल्वर मैडल दिलाने पर आकर्षि कश्यप का सम्मान किया गया। शिविर के आयोजक खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि शिविर में देश- विदेश के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा स्पोर्ट्स इंजुरी आर्थों के 210 एवं आयुर्वेद के 182 मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया, जिसमें काफी संख्या में चोटिल खिलाड़ियों ने शिविर का लाभ उठाया। काफी मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का समापन 21 अगस्त 2022 को सायं 4 बजे किया जायेगा।
आयोजक:-
अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 9329484701, 7771001701
Leave a Reply