नरेंद्र मोदी की नाकामियों को छुपाने संघी एजेंडे के तहत किया जा रहा छत्तीसगढ़ को बदनाम: प्रवीण जैन
नरेंद्र मोदी की नाकामियों को छुपाने संघी एजेंडे के तहत किया जा रहा छत्तीसगढ़ को बदनाम: प्रवीण जैन
लाशों के ढेर पर बैठे…. सूरत, अहमदाबाद, बड़ोदरा, भोपाल, इंदौर, लखनऊ, बैंगलोर, मुंबई और देश की राजधानी दिल्ली से आ रही तस्वीरें बहुत ज्यादा भयावह हैं, पूरे देश में न पर्याप्त अस्पताल है, न ऑक्सीजन और न ही बिस्तर, लेकिन संघी भाजपाई लोग एक खास तयशुदा एजेंडे के तहत ऐसा माहौल प्रस्तुत किये हुए हैं कि कोरोना सिर्फ छत्तीसगढ़ में है औऱ यहां का ही सिस्टम धराशायी हुआ है। क्या कोरोना छत्तीसगढ़ की बदौलत देश में फैला है या नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों की बदौलत? मुद्दा सिर्फ यह है कि जनवरी 2020 में अंतराष्ट्रीय उड़ाने औऱ एयरपोर्ट बंद कर दिए जाते, लॉकडाउन लगाने से पूर्व मजदूरों को सकुशल अपने गांवों तक पहुंचने का अवसर देते, नमस्ते ट्रंप में भीड़ ना जुटाते तो देश की यह दुर्गति नहीं होती जो आज हो रही है। आज पूरे देश में कोविड से निपटने साधन संसाधनों का अभाव है किंतु छत्तीसगढ़ की स्थिति को ही भयावह बतलाया जा रहा है, नरेंद्र मोदी जी को वैक्सीन देश के लोगों को लगवानी चाहिए लेकिन वो भारतीयों को मरने छोड़ वैक्सीन विदेशों में बेच रहे है। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बतलाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लोग सड़कों पर निकल कर लोगों की मदद कर रहे है, कांग्रेस भवन सहित स्टेडियम और सामुदायिक भवनों को कोविड सेंटरों में बदला जा रहा है, जरूरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था की जा रही है और दोगले भाजपाई घरों में बैठ कर राजनीति कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ के भाजपाई सांसद छत्तीसगढ़ सरकार की मदद ना कर स्वामी भक्ति में केंद्र को आर्थिक मदद कर रहे और केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ का जायज पैसा भी उसे ना देकर मोहताज कर रहा है, कोविड से निपटने जो उपकरण, आक्सीजन, दवाइयां देना चाहिए वह नही दे रहे बल्कि जो मिल रहा है वह भी घटिया और दोयम दर्जे का, ऐसे में कैसे कोविड 19 से लड़ा जायेगा? नरेंद्र मोदी अमित शाह, अपने गुजरात की हालत को छोड़ असम, बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, उन्हें दीदी की धूल चटाने की चिंता है लेकिन देश वासियों की चिंता नही है और उनके गुर्गे छत्तीसगढ़ को बदनाम कर रहे हैं।
प्रवीण जैन ने प्रदेश के लाखो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि प्रदेश वासियों की इस कठिन समय में जितनी ज्यादा से ज्यादा हो सके मदद करें और भाजपा और संघ के एजेंडे को भी सार्वजनिक पटल पर बेनकाब अवश्य करें।
अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल 7771001701
Leave a Reply