अब 63 खेलों के प्रतिभाशालियों को मिलेगी नौकरी, आदेश जारी

4.9
(17)
3,908

अब 63 खेलों के प्रतिभाशालियों को मिलेगी नौकरी, आदेश जारी

    
63 sports talent will get job

63 खेलों की सूची में से किसी में भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में किसी राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया है वे ग्रुप सी स्तर के पदों के लिए नियुक्ति के पात्र होंगे

नई दिल्ली। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने मंगलवार 1 सितंबर 2020 को जारी एक आदेश में कहा कि केंद्र ने ‘सी’ स्तर के सरकारी पदों पर बेहतरीन खिलाड़ियों की सीधी भर्ती के लिए 63 खेलों की सूची तैयार की है। इस सूची मेंं रस्साकशी, मल्लखंब और पैरा-खेल जैसे 20 खेलों को शामिल किया है।

भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों में ग्रुप सी पद पर खिलाड़ियों की भर्ती के लिए 43 खेलों की सूची में कुछ और खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव के बाद यह कदम उठाया गया है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि खेल विभाग की सिफारिश को स्वीकार करने का निर्णय लिया गया है।

मौजूदा निर्देशों के अनुसार जिन खिलाड़ियों ने इन 63 खेलों की सूची में से किसी में भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में किसी राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया है वे ग्रुप सी स्तर के पदों के लिए नियुक्ति के पात्र होंगे।

यह भी प्रावधान किये गए

  • ऐसे खिलाड़ी जिन्हें राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान के तहत, शारीरिक दक्षता में राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, वे भी इस तरह के पदों पर नियुक्ति के लिए पात्र हैं।
  • कार्मिक मंत्रालय के 2013 में जारी निर्देश के मुताबिक, ऐसी कोई भी नियुक्ति तब तक नहीं की जा सकती है जब तक कि उम्मीदवार सभी प्रकार से पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हो और विशेष रूप से, पद के लिए लागू भर्ती नियमों के तहत निर्धारित आयु, शैक्षिक या अनुभव योग्यता के संबंध में छूट दी गई हो।

इन खेलों को सूची में शामिल किया गया

  • तीरंदाजी
  • एथलेटिक्स- ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिता सहित
  • आत्या-पात्या
  • बैडमिंटन
  • बॉल-बैडमिंटन
  • बास्केटबॉल
  • बिलियर्ड्स एवं स्नूकर
  • मुक्केबाजी
  • ब्रिज
  • कैरम
  • शतरंज
  • क्रिकेट
  • साइकिलिंग
  • घुड़सवारी खेल
  • फुटबॉल
  • गोल्फ
  • जिम्नास्टिक (बॉडी बिल्डिंग सहित)
  • हैंडबॉल
  • हॉकी
  • आइस-स्कीइंग
  • आइस-हॉकी
  • आइस-स्केटिंग और जूडो के साथ कबड्डी
  • कराटे-डो
  • कयाकिंग और कैनोइंग
  • खो-खो
  • पोलो
  • पावरलिफ्टिंग
  • राइफल निशानेबाजी
  • रोलर स्केटिंग
  • नौकायन
  • सॉफ्ट बॉल
  • स्क्वाश
  • तैराकी
  • टेबल टेनिस
  • ताइक्वांडो
  • टेनी-कोइट
  • टेनिस
  • वॉलीबॉल
  • भारोत्तोलन
  • कुश्ती और याचिंग

अब बेसबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल, बधिर खेल, टग-आफ-वॉर, मल्लखंब और पैरा स्पोर्ट्स (पैरा ओलंपिक और पैरा एशियन गेम्स में शामिल खेल) सहित 20 और खेलों को इसमें शामिल करने के लिए इस सूची का विस्तार किया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.9 / 5. Vote count: 17

No votes so far! Be the first to rate this post.

About Author

Connect with Me:

Leave a Reply

  • error: Content is protected !!