14 खेल संघों की मान्यता निरस्त करना खेल संचनालाय की तकनीकी चूक: प्रवीण जैन
1,602
14 खेल संघों की मान्यता निरस्त करना खेल संचनालाय की तकनीकी चूक: प्रवीण जैन
हजारों खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर
फैसले के पुनर्विचारणार्थ पत्र भेजा
छत्तीसगढ़ प्रदेश में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 14 खेल संघों की मान्यता निरस्त कर दी है, जो पूर्णतः त्रुटिपूर्ण फैसला संचनालाय से लिया गया है, इससे हजारों खिलाड़ियों का भविष्य अंधकार में डूब जाएगा, इस तरह का फैसला देश के किसी अन्य राज्यों में नही लिया गया, इस संबंध में तकनीकी जानकारी के साथ राजपत्र में प्रकाशित गजट की कॉपी के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, माननीय खेल मंत्री और खेल सचिव को पत्र लिख कर इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।
पत्र पेज क्रमांक 1
क्रमांक 2
R
Leave a Reply