वॉल्फोर्ड JPL- जैन प्रीमियर लीग 5 में स्वस्तिक, अरिहंत और सांखला ब्रदर्स की जीत
वॉल्फोर्ड जैन प्रीमियर लीग में स्वस्तिक, अरिहंत और सांखला ब्रदर्स की जीत
राजधानी के सुभाष स्टेडियम में वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित वॉल्फोर्ड जैन प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे संस्करण में मंगलवार को कुल तीन मैच खेले गए। क्लब के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिन का पहला मैच बिजमार्क ब्लू और स्वस्तिक 11 के मध्य खेला गया, बिजमार्क ब्लू ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वस्तिक 11 ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर नमन जैन की 34 गेंदों पर आतिशी 85 रनों की बदौलत 126 रनों के बड़ा स्कोर खड़ा किया, जबाव में बिजमार्क के बल्लेबाज महज 29 रन ही बना सके। दिन का दूसरा मैच अरिहंत 11 और एलीट 11 के मध्य खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुए एलीट के बल्लेबाज 71 रनों पर ऑलआउट हो गए, अरिहंत 11 ने इस लक्ष्य को 8 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया, इस मैच में सौरभ ने 26 रन और दो विकेट को चुना गया।
दिन का तीसरा और अंतिम मैच सांखला ब्रदर्स और स्वर्ण भूमि के मध्य खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेटों पर 127 रनों के लक्ष्य निर्धारित किया, जिसके जबाव में स्वर्णभूमि 8 विकेट पर 51 रन ही बना सकी, मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले सौरभ 24 रन और 3 विकेट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वीर स्पोर्ट्स क्लब 9329484701
Leave a Reply