छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा आयोजित योग प्रतियोगिता में भूपेंद्र, रोबिन, उमा, श्रद्धा व हेमंत ने जीता खिताब
छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स कांग्रेस द्वारा आयोजित योग प्रतियोगिता में भूपेंद्र, रोबिन, उमा, श्रद्धा व हेमंत ने जीता खिताब
दंतेवाड़ा की दादी पुष्पा को मिला लाइफटाइम एचीवर्स योग अवार्ड
रायपुर 21 जून:- अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ प्रदेश के नागरिकों में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने योग व आयुर्वेद को जीवनशैली में शामिल करने के उद्देश्य से ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ व वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में लगातार दूसरे वर्ष कराया गया। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रतिभागियों को प्रज्ञा योग, अष्टांगा विन्यासा एवं सूर्य नमस्कार में से कोई भी 2 के वीडियो भेजना था, प्रतोयोगिता में कुल 477 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 110 चयनित वीडियो को शोसल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक कर परफॉर्मेन्स व जनता की राय के अनुसार विजेताओं का चयन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम भूपेंद्र साहू डोंगरगढ़, द्वितीय रोबिन वर्मा रायपुर व उमा भारती चंद्रवंशी कबीरधाम, तीसरा स्थान श्रद्धा देशमुख अर्जुन्दा व हेमंत कौशिक बिलासपुर, बेस्ट इंस्पायरिंग योग प्रतिभागी चंचला पटेल रायगढ़, बेस्ट इमरजिंग योग परफॉर्मर संयुक्त रूप से हर्षिता भोई, निकिता मानिकपुरी बलौदाबाजार व करण कुमार दंतेवाडा, लाइफ टाइम योग अचीवमेंट अवार्ड के लिए श्रीमती पुष्पा पिस्दा दंतेवाड़ा तथा योगा परफॉर्मर ऑफ द ईयर वैशाली टांक राजनांदगांव को चुना गया। इसी प्रकार से अन्य बेस्ट 20 परफॉर्मर्स में सत्यनारायण महासमुंद चतुर्थ स्थान, ललित साहू, दीपिका साहू बलौदाबाजार, सुनील पटेल रायपुर, शिव साहू बलौदाबाजार, चेतना शर्मा तिल्दानेवरा, माधुरी वर्मा कर्मा, लोकेश वर्मा राजनांदगांव, मुकेश वर्मा, निधि परगनिहा, तृषा बनर्जी, काव्या सोलंकी, पूनम भगत सभी रायपुर, तमेश्वरी वर्मा कर्मा, करुणा पांडेय कोंडागांव, नेमीचंद दीवान महासमुंद एवं अनिता साहू रायपुर को चुना गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगज्योति संयोजिका, अन्नपूर्णा टिकरिहा समन्वयक एवं वर्षा साहू संयुक्त समन्वयक का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को रायपुर में प्रदान किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 7771001701
Leave a Reply