कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल का Yoga For Strength
खेल कांग्रेस और वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान की संयुक्त प्रस्तुति “YOGA for STRENGTH-2” ऑनलाइन योग प्रतियोगिता आयोजित
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के आह्वान एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के निर्देशन पर वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने नागरिकों में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने योग व आयुर्वेद को जीवनशैली में शामिल करने के उद्देश्य से विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रतीकात्मक ऑनलाइन योग प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। प्रतिभागियों को प्रज्ञा योग, अष्टांगा विन्यासा एवं सूर्य नमस्कार में से कोई भी 2 को अधिकतम 1 मिनट का वीडियो नाम व शहर का नाम बोलते हुए 7771001701 पर 14-15 जून तक WhatsApp करना है। 100 चयनित वीडियो को Facebook पेज *छत्तीसगढ़ खेल महासंघ* पर 17 जून को अपलोड किया जायेगा, परफॉर्मेन्स के 80% व पब्लिक ओपिनियन के 20% अंक प्रदान किए जाएंगे। 21 जून को Top 10 विजेताओं व सभी चयनित नामों की घोषणा के साथ प्रमाणपत्र व पुरस्कार वितरण राजीव भवन, शंकर नगर, रायपुर में किया जायेगा।
आयोजक:-
अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ)
संयोजक :- योगज्योति
समन्वयक :- सुश्री अन्नपूर्णा टिकरिहा
Leave a Reply