कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में हीरा ग्रुप बनी चैंपियन जैन प्रीमियर लीग में महावीर 11 ने जीता खिताब

441

कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में हीरा ग्रुप बनी चैंपियन

जैन प्रीमियर लीग में महावीर 11 ने जीता खिताब

रायपुर 22 मई: वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सुभाष स्टेडियम रायपुर में स्व. इंदरचंद धड़ीवाल स्मृति में आयोजित कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला हीरा ग्रुप और बिलासपुर पुलिस के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता के आयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हीरा ग्रुप की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर यशवंत 37 और सुमित 24 की मदद से 105 रन बनाए, जबाव में बिलासपुर पुलिस 4 विकेट पर 102 रन ही बना सकी। जिसमें संजय ने 31 गेंदों पर 71 रनों की धुआं धार पारी खेली लेकिन संघर्षपूर्ण मैच में अपनी टीम को जिता नही पाए और बिलासपुर पुलिस 3 रनों से मैच हार गई। हीरा ग्रुप के यशवंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वही बेस्ट बेस्टमैन और मैन ऑफ द टूर्नामेंट पुलिस विभाग बिलासपुर के संजय को चुना गया, बेस्ट बॉलर अभिजीत सिंह ठाकुर बिलासपुर पुलिस को चुना गया। विजेता टीम को 1 लाख और उपविजेता टीम को 50 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया।
वही दिन का दूसरा फाइनल मैच जैन प्रीमियर लीग के अंतर्गत महावीर 11 और आदिनाथ 11 के मध्य खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुए आदिनाथ 11 ने 4 विकेट के नुकसान पर तन्मय 71 रनों की बदौलत 103 रन बनाए जबाव में महावीर 11 की टीम 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें सैयाम झाबक ने 38 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में भी 1 विकेट लिया उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर का खिताब दक्ष पारेख एवं बेस्ट बल्लेबाज तन्मय जैन को चुना गया।

वीर स्पोर्ट्स क्लब 9329484701

CPL T20 Chhattisgarh Premier League Season 3 COMING SOON

2,874

CPL- T20 प्रथम वर्ष के सभी सहयोगी ऊपर दिए गए पोस्टर में एवं आयोजन की संक्षिप्त झलकियां

छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया CPL T 20 पोस्टर का विमोचन

3 स्टेडियम में किया गया उद्घाटन

 

भिलाई उद्घाटन

खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने किया अविनाश सीपीएल टी-20 का भव्य शुभारंभ

भिलाई 27 फरवरी: छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों का सबसे बड़ा क्रिकेट आयोजन का भव्य उद्घाटन बीती रात भिलाई के सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, भिलाई महापौर श्री नीरज पाल, राज्यमंत्री सुश्री नीता लोधी, भिलाई एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में रंगारंग आयोजन के मध्य किया गया।

रायपुर में सीपीएल टी-20 का उद्घाटन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में मंत्री शिव डहरिया द्वारा किया गया

खिलाड़ियों की मांग पर तत्काल डीजल रोलर प्रादन करने की घोषणा

रायपुर 1 मार्च: छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीपीएल टी-20 टुर्नामेंट का उद्घाटन छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया गया, श्री डहरिया द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह टुर्नामेंट छत्तीसगढ़ की नैसर्गिक प्रतिभा को संवारने का काम करेगी, ग्रामीण और वनांचल क्षेत्र के यूवा प्रतिभाओं को बड़ा अवसर मिला है, खिलाड़ियों की मांग पर पिच बानाने के लिए श्री डहरिया ने डीजल रोलर तत्काल प्रदान करने की घोषणा की।

बिलासपुर 4 मार्च: सीपील टी 20 का बिलासपुर में भव्य शुभारंभ

कुछ अन्य झलकियां

 

 

समापन

जब आम्चो बस्तर के नारे से गूंजा स्टेडियम

अभुझमाड़ टाइगर्स ने फिल फाइटर्स बिलासपुर को हराकर खिताब किया अपने नाम

खेलमंत्री उमेश पटेल ने विजेता टीम को 5 व उपविजेता टीम को 2.5 लाख इनामी राशि व ट्रॉफी प्रदान की

उद्योगमंत्री कवासी लखमा सुकमा से हेलीकॉप्टर से मैच देखने पहुँचे

भिलाई 12 मार्च: छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट अंतर्गत फिल फाइटर बिलासपुर और अबुझमांड टाइगर्स के बीच फाइनल मैच संपन्न हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के खेल मंत्री उमेश पटेल ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी तथा कहा कि इस तरह के प्लेटफार्म ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि सभी खेलों के लिए तैयार किए जा रहे हैं आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए अनेकों योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, अबुझमांड टीम की हौसला अफजाई के लिए उद्योग मंत्री मैच शुरू होते ही स्टेडियम पहुंच गए वे अपना सुकमा दौरा बीच में ही छोड़ हेलीकॉप्टर से रायपुर पहुंचे और बस्तर की टीम का हौसला अफजाई करते हुए पूरे मैच का आनंद लिया। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव, राज्यमंत्री नीता लोधी, ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, कोषाध्यक्ष साहीराम जाखड़ ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी।

CPL -T20 सीजन 2 की पूरी जानकारी इस प्रकार से है:-

छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हमारी छत्तीसगढ़ सरकार खेल को बढ़ावा देने नित्य नए प्रोग्राम एवं राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता प्रदेश में आयोजित करा रही है। इसी तारतम्य में लगातार दूसरे वर्ष छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए पेशेवर क्रिकेट प्रतियोगिता “छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL-T20” शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर आयोजित कराने जा रहें है। आयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन आज मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने किया तथा संरक्षक पद की पदेन जिम्मेदारी भी स्वीकार की। प्रतियोगिता में प्रायोजक बनने के लिए 26 सितंबर से कॉरपोरेट जगत से आवेदन मंगवाए जायेंगे तथा खिलाड़ियों के पंजीयन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। 5 नवंबर से लगातार खिलाड़ियों का रियाज ग्राउंड, छेडीखेड़ी, रायपुर में कैंप लगा कर ट्रायल लिया जाएगा जहां खिलाड़ियों का ट्रायल्स लेकर चयनित खिलाड़ियों के मध्य विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जायेगी। 4 दिसंबर को उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बस्तर, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा की 8 टीमों में नीलामी के माध्यम से विभाजित कर 10 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 के मध्य CPL -T20 छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेगी।

 

CHHATTISGARH PREMIER LEAGUE SEASON 2

CPL T20 -3
छत्तीसगढ़ प्रदेश में होने वाली पेशेवर क्रिकेट प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीजन 3 की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है, छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट काउंसिल एवं वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में यह प्रतियोगिता का तीसरा वर्ष है। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया है कि इस वर्ष भी क्रिकेट का महाकुंभ प्रदेश भर में आयोजित होगा और प्रदेश के महिला व पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को T20 cricket League के साथ ODI series खेलने का भी अवसर प्रदान किया जायेगा। T 20 series के लिए 8 टीमों का चयन किया जायेगा, इन्ही 8 टीमों को T 20 सीरीज से पहले ODI सीरीज खेलनी होगी। टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान चुनावों के बाद किया जायेगा लेकिन खिलाड़ियों और प्रायोजकों का पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। 31 अक्तूबर तक खिलाड़ियों के ट्रायल्स का पंजीयन कराया जा सकेगा। 15 दिसंबर से खिलाड़ियों का ट्रायल्स प्रारंभ होगा। प्रवीण जैन ने बतलाया कि सीजन 2 में जिन खिलाड़ियों को A ग्रेड मिला था उनका ट्रायल्स नही होगा उनके साथ सीधा एग्रीमेंट किया जायेगा जिसकी तिथि 31 अक्तूबर तय की गई है और बाकी के खिलाड़ियों का ट्रायल्स में सलेक्शन होने पर ही एग्रीमेट कराया जायेगा। वहीं CPL -T20 Women की चेयरपर्सन खुशबू जैन ने जानकारी दी है कि सभी महिला खिलाडियों का ट्रायल्स होगा उसके बाद ही उनसे टूर्नामेंट खेलने का करार किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में विशेष परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ के अलावा देश के किसी भी स्टेट से खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर इसे साफ साफ भर लें तथा हमारे कार्यालय

वीर स्पोर्ट्स क्लब, 36 सेकेंड फ्लोर, सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग चौक रायपुर में जमा करा सकते हैं।


For details of Sponsorship Contact on given numbers

Whatsaap No. : 7771001701
Email : cgcricketcouncil@gmail.com
Facebook@CPLT20Raipur

 

 

 

Rajeev Sports Talent Award

3,121

In the year 2018,
I organized 1st ever grand award ceremony for state, national and international players which was the easiest option to connect with players. In the 1st year, we recognized 500 players. Next year in 2019 we worked Even harder and awarded 1552 players of 110 different sport categories. This was also registered in the Golden Book Of World record to recognise 1552 players under 1 roof. In 2020 by following Covid rules we divided the same work at the district level and the same day we awarded 5100 players and now in the year 2021 again we awarded 11000 players. Throughout these years I have recognized over 16000 players. I connected with them. I have created a big team of players for players to provide the best facilities and guidance. I am trying my best to avail all the possible things to needies. My vision is to see Players from our state represent not only Chhattisgarh but the nation India in Olympics 2028.

I feel this project is unique because our players were living a life of non-guidance, and no one was taking the initiative. Our players are in lack guidance and are disappointed. They had lost their hope and many started giving up on sports. I encouraged them through awards and recognitions and providing them opportunities to play.

After starting the project I realized that talent is hidden in the backward indigenous places but they lack resources and guidance.

After this initiative many of the players of these areas connected with me and started again with their sports.

Adv Praveen Jain
President
CG PCC Sports Cell

 

« of 2 »

 

For More Details Join us on Facebook:-

शिक्षकों, स्कूल संचालकों के साथ कोच व 450 मैडलिस्ट खिलाड़ियों को कांग्रेस ने किया सम्मानित

खेल और खिलाड़ियों के विकास विषय पर खेल अधिवेशन

400 खिलाड़ियों को अशोक ध्यानचंद ने किया सम्मानित

कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान

छत्तीसगढ़ में खेल कांग्रेस ने किया 36 सौ खिलाड़ियों का सम्मान

CPL – छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के नए सत्र की शुरुआत मुख्यमंत्री जी के निर्वाचन क्षेत्र से हुई प्रारम्भ

1,638

पाटन विधानसभा क्षेत्र के CPL की सलेक्टेड 2 टीमों के मध्य मैच से प्रदेश भर में CPL की तैयारियां प्रारम्भ की गई। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी के सुपुत्र श्री चैतन्य बघेल जी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने बतलाया कि कोरोना काल की वजह से प्रदेश भर में खेल गतिविधियां थम सी गई थी जिसके कारण CPL टूर्नामेंट भी अधर में पड़ गया था, अब प्रदेश में परिस्थितियां काफी हद तक सामान्य हो रही है जिसके बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के निर्वाचन क्षेत्र पाटन विधानसभा की दो CPL टीमों के मध्य सलेक्शन मैच रखा गया, अब धीरे धीरे सभी जिलों में सलेक्शन ट्रायल मैच कराया जायेगा और शीघ्र ही छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के तारीखों की घोषणा करेंगे।

Chhattisgarh Pradesh Congress Sports Cell

BCCI ने महिला IPL टीम की घोषणा की, छत्तीसगढ़ में भी महिला टीम बनाये जाने का निर्णय

1,867

BCCI ने महिला IPL टीम की घोषणा की, छत्तीसगढ़ में भी महिला टीम बनाये जाने का निर्णय

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला IPL कराये जाने का निर्णय लिया है हम इसका स्वागत करते है, सभी खेलों में महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए, भारत में महिलाओं को खेल में रुचि दिलाने की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम होगा, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने उनके द्वारा लगातार 5 वर्षो से प्रयास किया जा रहा है, इसी वर्ष जनवरी में उन्होंने महिला महाविद्यालय स्तर पर एक फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट कराया था। छत्तीसगढ़ में CPL पुरुष वर्ग के ट्रायल्स हो चुके है, शीघ्र ही महिला वर्ग में भी जल्द ही CPL टीम तैयार करने ट्रायल लिया जायेगा।

महिला IPL टीम की घोषणा
ads

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिलाओं की टी20 लीग के मुकाबलों के लिए तीनों टीमों का ऐलान कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग के तरह खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए सुपरनोवा, ट्रेलब्रेजर्स और वेलोसिटी की टीमों में टक्कर होगी। तीन भारतीय धुरंधर मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधानी के हाथों में टीम की कप्तानी का जिम्मा दिया गया है।

4 नवंबर से 9 नवंबर के बीच यूएई में खेले जा रहे आइपीएल के 13वें एडिशन में इन तीनों टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। Women’s T20 Challenge के तरह तीनों कप्तान एक दूसरे से जीत के लिए दो -दो हाथ करते नजर आने वाले हैं। इस लीग में भारत के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम की बेहतरीन महिला खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।

सुपरनोवा

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिल, अरुंधती रेड्डी, चामिरा अट्टापट्टू, जेमिमा रेड्रिगेज, ली ताहुहु, मानसी जोशी, नतालिया सीवर, पूनम यादव, प्रिया पुनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन, तानिया भाटिया।

गुण्डाधूर एवं महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव सम्मान के लिए खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित…जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020

1,599

 

 चयनित खिलाड़ियों को एक लाख रूपए नगद के साथ अलंकरण फलक एवं प्रशस्त्रि पत्र से किया जाएगा सम्मानित

रायपुर.छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्थापना दिवस पर गुण्डाधूर एवं महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव पुरस्कार दिए जाते हैं। पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपए नगद के साथ अलंकरण फलक और प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किया जाता है। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण द्वारा राज्य के सर्वोच्च खिलाड़ियों से गुण्डाधूर एवं महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव सम्मान 2019-20 के लिए अनुशंसाएं आमंत्रित की गई हैं। अनुशंसाएं जमा कराने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020 निर्धारित है। इच्छुक खिलाड़ी अपना आवेदन संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण, सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम जी.ई.रोड रायपुर अथवा खेल एवं युवा कल्याण के जिला कार्यालयों में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन दिवस एवं समय पर प्रस्तुत कर सकते हैं।

खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय से मिली जानकारी के अनुसार गुण्डाधूर सम्मान ऐसे पात्र खिलाड़ियों को दिए जाएंगे जिन्होंने वर्ष 2019-20 ऐसे खेल जिन्हंे भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर के खेल अलंकरण हेतु विचार क्षेत्र में लिया जाता है। ऐसे सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप या राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ की ओर से भाग लेते हुए स्वर्ण, रजत या कास्य पदक प्राप्त किया हो या अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो। इस सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी या उपलब्धि एवं पुरस्कार वर्ष में छत्तीसगढ़ की किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था में नियमित अध्ययनरत या राज्य के शासकीय, अर्धशासकीय अथवा सार्वजनिक उपक्रमों मंे निरंतर कार्यरत खिलाड़ियों की उपलब्धि पर विचार किया जाएगा। सम्मान के लिए वर्ष की गणना एक अप्रैल से 31 मार्च तक होगी। यह सम्मान विभाग के अन्य खेल पुरस्कारों के अलावा होगा जो खिलाड़ी को उसकी उपलब्धि के लिए दिया गया है। लेकिन महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव सम्मान से अलंकृत खिलाड़ी इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए पात्र नही हांेगे। यह सम्मान किसी खिलाड़ी को उसके जीवनकाल में एक ही बार दिया जाएगा।

महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव सम्मान वर्ष 2019-20 में तीरंदाजी की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, सीनियर वर्ग या राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ की ओर से भाग लेते हुए स्वर्ण, रजत या कास्य पदक प्राप्त किया हो या तीरंदाजी की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो, ऐसे खिलाड़ियों को दिया जाएगा। यदि तीरंदाजी मंे उपरोक्त उपलब्धियों वाले खिलाड़ी किसी वर्ष में नहीं मिले तो उस वर्ष अन्य खेल जिन्हें भारत सरकार युवा कार्य और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय स्तर के खेल पुरस्कार हेतु विचार क्षेत्र में लेता है, के खिलाड़ियों को जिन्होंने उपरोक्तानुसार उपलब्धि प्राप्त किया है, उन्हें सम्मान हेतु चयन के लिए विचार में लिए जाएंगे। इस सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी या उपलब्धि एवं पुरस्कार वर्ष में छत्तीसगढ़ की किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था में नियमित अध्ययनरत या राज्य के शासकीय, अर्धशासकीय अथवा सार्वजनिक उपक्रमों मंे निरंतर कार्यरत खिलाड़ियों की उपलब्धि पर विचार किया जाएगा। सम्मान के लिए वर्ष की गणना एक अप्रैल से 31 मार्च तक होगी। यह सम्मान विभाग के अन्य खेल पुरस्कारों के अलावा होगा जो खिलाड़ी को उसकी उपलब्धि के लिए दिया गया है। लेकिन तीरंदाजी में गुण्डाधूर सम्मान से अलंकृत खिलाड़ी इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं हांेगे। यह सम्मान किसी खिलाड़ी को उसके जीवनकाल में एक ही बार दिया जाएगा।

गुण्डाधूर सम्मान एवं महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव सम्मान के लिए उपरोक्त नियमों की विस्तृत जानकारी खेल विभाग के जिला स्तरीय कार्यालयों में देखा जा सकता है तथा आवेदन का निर्धारित प्रपत्र प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा विभागीय वेबसाइट www.sportsyw.cg.gov.in में भी आवेदन का प्रारूप प्राप्त किया जा सकता है।

अधि. प्रवीण जैन, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस

बस्तर में खेल को बढ़ावा देने मील का पत्थर साबित होगा संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू के द्वारा आज किये गये शिलान्यास कार्य -प्रवीण जैन

826

बस्तर में खेल को बढ़ावा देने मील का पत्थर साबित होगा संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू के द्वारा आज किये गये शिलान्यास कार्य -प्रवीण जैन

खेल कांग्रेस ने माना संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन का आभार -प्रवीण जैन

अंतरराष्ट्रिय स्तर के खेल प्रशिक्षकों की हो नियुक्ति बस्तर में -जावेद खान

जगदलपुर——-

आज बस्तर में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है बस जरूरत है तो उन्हें दी जाने वाली महानगरों की तर्ज पर सुविधाओं की, बस्तर के प्रतिभावान खिलाड़ी वर्षों से सुविधाओं के अभाव में ही देश और दुनिया में अपना लोहा मनवाते आए हैं अब उनकी लंबित प्रतिक्षा समाप्त करने के उद्देश्य से संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू ने आज 12 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया!

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस प्रकोष्ठ के बस्तर के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं शहर जिला अध्यक्ष जावेद खान ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि निश्चित ही बस्तर की खेल प्रतिभाओं को इसका बड़ा लाभ मिलेगा आने वाले दिनों में!

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल खेल को लेकर काफी संवेदनशील हैं और बस्तर जैसे क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने विशेष बजट का प्रावधान किया है जिसे धरातल पर क्रियान्वित करने का कार्य संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन कर रहे हैं!

जावेद ने विधायक रेखचंद जैन से माँग की है कि जिस तरह उनके द्वारा जगदलपुर शहर के खेल मैदानों को नया एवं आधुनिक रूप देने का कार्य किया जा रहा है उसी कडी में बस्तर की प्रतिभाओं को तराशने अंतरराष्ट्रिय स्तर के कोच की भी अति आवश्यकता है,यदि विधायक रेखचंद जैन जी की पहल से बस्तर में एथलिट्स के क्षेत्र एवं अन्य खेलों के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रिय स्तर के प्रशिक्षकों की नियुक्ति होती है तो बस्तर की प्रतिभाओं को सहीं दिशा मिलेगी और बस्तर का नाम पूरे विश्व में रौशन होगा

Asia’s Strongest Man बने खेल कांग्रेस के ब्रांड अम्बेसडर

1,055

Asia’s Strongest Man को खेल कांग्रेस ने शहीद राजीव गांधी खेल पुरस्कार से किया सम्मानित

: Asia’s Strongest Man श्री मनोज चोपड़ा आज छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन जी के निवास पहुंचे, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में पावर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा हुई, श्री चोपड़ा द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर में लगातार छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने के लिए कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत शहीद राजीव गांधी खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस का ब्रांड एम्बेसडर भी घोषित किया गया।

Chhattisgarh Pradesh Congress Sports Cell

CPL- T20 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट की नए सिरे से तैयारियां प्रारम्भ

1,298

 

CPL- छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग T20 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट की नए सिरे से तैयारियां प्रारम्भ

टीम खेल कांग्रेस द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान समारोह में पूरे छत्तीसगढ़ में कमाल का प्रदर्शन किया गया, जिसकी प्रदेश के यशवसी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा CPL के लिए हरसंभव मदद का भरोषा दिलाया है जिससे हम काफी उत्साहित हैं। अब बारी है खेल कांग्रेस की महत्वकांशी योजना *CPL-T20* लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की जो छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा व शानदार टूर्नामेंट होगा, यह टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ी खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा जहां गरीब मजदूर किसान का बच्चा भी सीधे इंट्री पा सकेगा। यह टूर्नामेंट कोरोना की वजह से बीते अप्रैल माह में टालना पड़ा था, लेकिन अब नए सिरे से CPL टूर्नामेंट को दिसंबर-जनवरी में अंजाम तक पहुंचाया जायेगा, इस लिए CPL से जुड़े सभी पदाधिकारी व खिलाड़ी आज से ही तैयारियां जोरों से प्रारम्भ कर दीजिए तथा इस फॉर्मेट के जो एक्सपर्ट हमसे जुड़कर सेवा देना चाहते हैं वे अपना परिचय 7771001701 पर प्रेषित करें।

“खेलबो जीतबो गढ़वो नवा छत्तीसगढ़” 🏏 CPL- T20 🏏

अधि. प्रवीण जैन
छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेेेस

“कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” की विभिन्न कैटेगरी व प्रभारियों की सूचीं प्रकाशित

1,692

“कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान समारोह” 2022 में पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों और जिलावार प्रभारियों की सूचीं प्रकाशित!

राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2022 को प्रदेशभर में आयोजित होगा सम्मान समारोह


रायपुर:- खेल दिवस 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर छत्तीसगढ़ राज्य के खेल जगत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस लगातार पांचवे वर्ष “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह प्रदेश भर के सभी 28 जिलों में आयोजित किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया है कि हमारे शहीद नेताओं की याद में प्रदेश के मैडलिस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए हैं, जिन खिलाड़ियों ने अभी भी आवेदन नही किया है वे अपने जिले के प्रभारियों से संपर्क कर मैन्युअल आवेदन जमा कर सकते हैं।

“कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह निम्नाकिंत विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किये गए हैं:-

1, महात्मा गांधी लाइफ टाइम स्पोर्ट्स अचीवमेंट अवार्ड (1)

2, मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार
(खेलसंघों के मैडल के आधार पर)

3, शहीद इंदिरा गांधी खेल पुरस्कार
(अंतराष्ट्रीय शीर्ष मैडल प्राप्त महिला वर्ग)

4, शहीद राजीव गांधी खेल पुरस्कार
(अंतराष्ट्रीय शीर्ष मैडल प्राप्त पुरुष वर्ग)

5, शहीद विद्याचरण शुक्ल खेल पुरस्कार
(प्रशिक्षक, निर्णायक व खेल पत्रकारों को प्रदत्त)

6, शहीद नंदकुमार पटेल खेल पुरस्कार
(राष्ट्रीय मैडल विजेता शीर्ष खिलाड़ी को प्रदत्त)

7, शहीद महेंद्र कर्मा खेल पुरस्कार
(खेल और खिलाड़ियों को बढ़ाने में विशेष योगदान देने पर प्रदत्त)

8, शहीद उदय मुदलियार खेल पुरस्कार
(राज्य स्तरीय शीर्ष मैडल विजेता खिलाड़ियों को)

9, शहीद योगेंद्र शर्मा खेल पुरस्कार
(जिला स्तर पर शीर्ष मैडलिस्ट खिलाड़ियों को प्रदत्त)

10, मान. मुख्यमंत्री खेल अवार्ड
(शीर्ष टीम मैडलिस्ट खिलाड़ियों को प्रदत्त)

11, झीरमघाटी के अन्य शहीदों के नाम से विभिन्न सांत्वना खेल पुरस्कार

प्रवीण जैन ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के सभी जिलों व संभाग में प्रभारियों की सूचीं जारी की है, जिनके पास आवेदन किया जा सकता है, ये सभी प्रभारी 29 अगस्त को अपने अपने जिले के कांग्रेस मुख्यालय में सम्मान समारोह आयोजित करेंगे तथा राजधानी रायपुर में शीर्ष खिलाड़ियों को राजीव भवन, शंकर नगर में सम्मानित किया जायेगा:-

🏅”कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान🎖️”

विशेष:- प्रदेश के 100 सर्वोच्च वरीयता के खिलाड़ियों का सम्मान माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के कर कमलों द्वारा CM house में किया जायेगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है।

संभाग प्रभारियों की सूची

सरगुजा: ख्वाजा अहमद 9406427865
दुर्ग: निर्मल सिंह 9131920211
बस्तर हरमेश चावड़ा 7000898194
बिलासपुर: पूजा टिकहरिया 8319312275
रायपुर: आलोक ठाकुर 9827150017

जिला प्रभारियों की सूची

1, राजेश राठौर जांजगीर-चाम्पा 7869956419
2, अब्दुल कादिर कुरैशी राजनांदगांव 9827775455 एवं कुलदीप कुलांजकर 9827456063
3, आकाश राव कांकेर 9425261961 एवं एजाज अली 99266 57081 कांकेर
4, गोल्डी मिथुन नायक रायगढ़ ग्रामीण 9300968084 एवं
राजेश शुक्ला रायगढ़ 7745800000
5, निर्मल बरडिया महासमुन्द 9424219058
6, दिलीप सोनी मुंगेली 7089111715 एवं मनमोहन सिंह क्षत्रिय मुंगेली 7999565342
7, विनीत विशाल जायसवाल सरगुजा 9926602574
8, आकाश राठौर नारायणपुर 9424287457
9, विलियम भंवर बालोद 7746954666
10, अनिल प्रजापति कोरबा ग्रामीण 9827876622 एवं
सियाराम बंजारे कोरबा 8109305218
11, संदीप बक्सी दुर्ग शहर 93011 48314
12, मोहम्मद रिजवान दुर्ग ग्रामीण 9977217860
13, बिप्लव मल्लिक दंतेवाड़ा 9981391111
14, राजेश जैन सूरजपुर 9977116000
15, अजित गुप्ता बलरामपुर 9993337779
16, नीरज राजा अवस्थी बिलासपुर 9826129302 एवं शेख समीर बिलासपुर शहर 7354418073
17, तरुण राय धमतरी 7987165692
18, जगजीत सिंह बेमेतरा 8718847914
19, अमित दीवान रायपुर शहर 9584292842 एवं मो. इमरान रायपुर जिला 8878686000
20, साबिर 96857 16843 एवं राजा जोशी कवर्धा 96699 18577
21, जावेद खान जगदलपुर शहर
9926753942 एवं राम साहू बस्तर 87707 75072
22, 9406427865 जशपुर
23, रोहित पांडेय सुकमा 94242 86335
24, राजेश बाफना बीजापुर 7587456705
25, महेंद्र नेताम केसकाल 7000689512 एवं विकास नेताम कोंडागांव 6260 940 582
26, आशीष सोनी पेंड्रा 8839692307 पेंड्रा गौरेला
27, जितेन्द्र नायक भाटापारा- बलौदाबाजार 9827183341
28, सुमित सिंह भिलाई 9893049416
29, कमलेश यदु गरियाबंद 76928 29797
30, फैजुल्ला सिद्दीकी कोरिया 9340826752

अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल

error: Content is protected !!