भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिलाओं की टी20 लीग के मुकाबलों के लिए तीनों टीमों का ऐलान कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग के तरह खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए सुपरनोवा, ट्रेलब्रेजर्स और वेलोसिटी की टीमों में टक्कर होगी। तीन भारतीय धुरंधर मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधानी के हाथों में टीम की कप्तानी का जिम्मा दिया गया है।
4 नवंबर से 9 नवंबर के बीच यूएई में खेले जा रहे आइपीएल के 13वें एडिशन में इन तीनों टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। Women’s T20 Challenge के तरह तीनों कप्तान एक दूसरे से जीत के लिए दो -दो हाथ करते नजर आने वाले हैं। इस लीग में भारत के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम की बेहतरीन महिला खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
सुपरनोवा
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिल, अरुंधती रेड्डी, चामिरा अट्टापट्टू, जेमिमा रेड्रिगेज, ली ताहुहु, मानसी जोशी, नतालिया सीवर, पूनम यादव, प्रिया पुनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन, तानिया भाटिया।
ट्रेलब्रेजर्स
स्मृति मंधाना (कप्तान), भारती फुलमाली, दयालान हेमलता, दीप्ति शर्मा, हलरीन देओल, जासिया अख्तर, जूलन गोस्वामी, आर कल्पना, राजेश्वरी गायकवाड, शरीरा सेलमान, सोफी एलिकस्टोन, स्टेफनी टेलर, सूजी बेट्स
वेलोसिटी
मिताली राज (कप्तान), एमिली केर, डेनियेला वाट, देविका बैद्या, एकता बिष्ट, हेली मैथ्यूज, जहांआरा आलम, कोमल जहांजाद, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, सुष्मा वर्मा, सुश्री देवदर्षिनी, बेदा कृष्णामूर्ति
Leave a Reply