Praveen Jain

रमन सिंह सरकार को तत्काल भंग कर, राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए: भूपेश

3,904

राv-17यपुर: बस्तर सुकमा के बुरकापाल इलाके में नक्सली वारदात में सीआरपीएफ के 25 जवानों के शहादत को नक्सलियों के घिनोनी हरकत बताते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इस घटना के लिये सीधे मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को पूर्ण रूपेण जिम्मेदार ठहराया है। सरकार के मुखिया होने के नाते डाॅ. रमन सिंह बस्तर में हो रहे लगातार नक्सली वारदातों के लिये अपनी जिम्मेदारी से किसी तरह नहीं बच सकते। आप 13 वर्षो से युनिफाइड (संयुक्त) कमान के प्रमुख है बावजूद इसके केन्द्रिय पुलिस बल एवं राज्य पुलिस बल के बीच कही कोई समन्वय एवं सामजस्य नही है स्थानीय पुलिस से सहयोग नही मिल पाने के कारण (जिसकी पुष्टि स्वंय घायल जवान ने भी की है ) इस नक्सली वारदात में सीआरपीएफ के जवानों को शहादत देनी पड़ी। भाजपा सरकार के लगातार प्रमुख रहने के बावजूद राज्य में बढ़ रही नक्सली प्रभाव को रोकने में रमन सिंह जी आप पूरी तरह नाकाम रहे है। राज्य सरकार पर नक्सलियों से सांठ-गाठ के भी लगातार आरोप लगते रहे है। मिले कुछ प्रमाणो से इन संदेहो की पूष्टि होती है। सरकार का दामन यदि पाक साफ होता तो झीरम जैसे दहला देने वाली घटना के षड़यत्र पर सरकार परदा डालने पर क्यो लगी रहती है।
जिस कांग्रेस पार्टी को अपने अनेक दिग्गज नेताओं को इस झीरम कांड में खोना पड़ा। उन्हीं के नेताओं द्वारा लगातार घटना के षड़यंत्रो की सीबीआई जांच की मांग को सरकार क्यो अनदेखा करती रहीं है? जिन लोगो पर षड़यंत्र में शामिल होने का संदेह आम जनों  के जूबान पर बर्बश ही आ जाता है आखिर सरकार क्यो ऐसे लोगो को बचाने में लगी रहती है। जांच कराने की मांग से क्यो मुंह फेर लेती है? ऐसे कई प्रश्न है जिसके चलते सरकार और नक्सलियों के बीच सांठ-गाठ का अनदेशा होना स्वभाविक रूप से परिलक्षित होता है। सुकमा जहां नक्सली बार-बार अपने खौफनाक वारदातो को अंजाम देकर सैकड़ो जवानों को मौत के मुंह मे ढ़केलने में कामयाब हो जाते है, वही मुख्यमंत्री मोटर सायकल में घूमने का नौटंकी करते है और नक्सली चूं तक नहीं करते किन्तु हजारो की संख्या में सुरक्षा बलो की तैनाती के बावजूद नक्सली यदि वारदात को अंजाम देने का दुःशाहस करने में सफल हो जाते है तो कही न कही लोगो के मन में सरकार के प्रति संदेह उत्पन्न होना लाजमि है।
कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर नक्सली अभियान हेतु प्राप्त केन्द्रिय सरकारी संसाधनो का उपयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुये कहा की हैलिकाप्टर होने के बावजूद घटना स्थल पर तत्काल क्यो नही पहुंच पाई जबकि 3 घंटो तक लड़ाई जारी रही जिसके कारण नक्सलियों से भिड़ रहे जवानों को तुरंत बैकअप सपोर्ट नहीं मिल पाया। पास ही में सीआरपीएफ के कैम्प, कोरबा बटालियन कैम्प होने के बावजूद तत्काल बैकअप क्यो नही दिया गया जिसके चलते इतनी बड़ी संख्या में जवानो को जान से हाथ धोना पड़ा।
झीरम कांड के कुछ महीने बाद ही अब के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बस्तर आये थे उन्होंने 15 दिन के अंदर इस कांड के आरोपी को पकड़ लिये जाने की घोषणा की थी किन्तु ढ़ाई साल बाद आरोपीयों के पकड़े जाने की बात तो दूर जब पकड़े गये नक्सलियों की शादी करवाने में पूरा शासन प्रशासन लग जाता है तो जनता सहित विपक्ष के मन में सरकार और नक्सलियों के मिली भगत होने के संदेहो को प्रमाणित करता है।
रमन सरकार शराब बेचने और कमीशनखोरी में व्यस्त है जिसके चलते उनके पास कानून व्यवस्था को ठीक करने का  समयाभाव है। सरकार बताये बस्तर के संवेदनशील नक्सली क्षेत्र में कितने जिला पुलिस बल, इस्पेक्टर, सब इस्पेक्टर, एएसआई, एसआई, हेड कांस्टेबल कांस्टेबल तथा कितनी महिला पुलिस बल तैनात है केवल सीआरपीएफ के बदौलत कानून व्यवस्था बना नही सकते। इन दिनो सरकार व अधिकारियों की लड़ाई का खामियाजा आम जनों से लेकर जवानों तक को उठानी पड़ रही है। जिसका सीधा उदाहरण ताडमेटला और मदनवाड़ा के घटना में मृत लगभग 100 जवान इसी क्रम के हिस्सा थे। इस सरकार में नैतिक्ता नाम की चीज नहीं है, हम माननीय राष्ट्रपति महोदय से छत्तीसगढ़ में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग करते है।

बस्तर में कॉरपरेट, ठेकेदार, अफसर, नेता और नक्सली गठजोड़ की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए: प्रवीण जैन

3,922

नक्सली हमले में मृतक सुरक्षा बल जवानों की संख्या बढ़ते हुए 34 हो गई है, केंद्रीय गृहमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री ने बस्तर से नक्सलवाद के खात्मे की घोषणा कर दिया था, परंतु पुनः जवान मारे गए। एक ऐसी सरकार और प्रशासन जिसे स्वतंत्र पत्रकारिता करने वालों, निर्दोष नागरिकों को परेशान करने में आनंद आता हो ,उसका खुफिया तंत्र चापलूसों ,ठेकेदारों के दलालों पर निर्भर हो, वहां निर्दोष आदिवासी और कर्तव्य निभा रहे जवान ही मारे जाते हैं, आप बस्तर में विकास के नाम पर खर्च हो रहे बड़ी धनराशि को देखेंगे तो पाएंगे कि वहां तो सारे काम सुचारू रूप से चल रहे हैं, ठेकेदार सड़कें बनवा रहे, उनकी रक्षा जवान कर रहे, पैसा ठेकेदार कमा रहे, कमीशन अफसर खा रहे और उनकी रक्षा करते जवान शहीद हो रहे। ये नक्सली भी खास चीज हैं, सत्ता के गलियारों में इनकी पैठ है, ठेकेदार,कारपोरेट इन्हें फंड देते हैं, ठेकेदारों के मुनाफे के सारे व्यापार चलते हैं, बस मारे जाते हैं निर्दोष आदिवासी और जवान। आपने आज तक किसी नक्सली द्वारा किसी भी (जंगल बिजली सड़क पीडब्ल्यूडी आदि )ठेकेदार को मारते नहीं सुना होगा। बस्तर में कारपोरेट ठेकेदार अफसर नेता और नक्सली गठजोड़ की उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ शहीद सभी सुरक्षा बलों को सादर श्रद्धांजलि

कांग्रेस का मिशन छत्तीसगढ़ 2018 का आगाज़

2,423

रायपुर: मिशन छत्तीसगढ़ 2018 का आगाज़ रविवार को स्थानीय वृन्दावन हॉल में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रारंभ कर किया गया।
कार्यशाला की शुरुवात अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी की छायाचित्र पर दीपप्रज्वलन एवं वंदे मातरम गीत के साथ किया गया, अतिथियों के सम्मान के पश्चात् *कार्यशाला के संयोजक अधिवक्ता प्रवीण जैन* ने कार्यशाला आयोजित करने के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश से भाजपा की रमन सरकार को उखाड़ फेंकने और 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार स्थापित करने प्रदेश जनता की और कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता उत्सुक और वचनबद्ध है।
रमण सरकार के कुशासन, झूट फरेब, भय, भ्रष्टाचार, धनबल, बाहुबल, प्रलोभन, अफवाहें, जातिवाद, सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग इत्यादि के खिलाफ कार्यकर्ताओं को मजबूती से खड़ा करने और कांग्रेस संघटन का हाथ मजबूत हो इन्ही उद्देश्य से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा समुद्र में सेतु बाँधने के कांग्रेस संगठन के कार्यों में गिलहरी का योगदान करने की मंशा रखते है,
इस ट्रेनिंग कार्यशाला में कांग्रेस के बूथ और वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं को मानसिक, बौद्धिक रूप से मजबूत करने कुशल वक्ता और वाक्पटुता बनाने उन्हें प्रोत्साहित कर इनके अंदर नई ऊर्जा, जज्बा और पार्टी के प्रति समर्पित करने, बूथ मैनेजमेंट की छोटी छोटी बारीकियों से अवगत करा कर उस दशामलव सात के फैसले को पाट कर भारी मतों से जीत दर्ज करने की प्रेरणा और प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ करने जा रहें है जिसकी झलकियों का कुछ अंश प्रस्तुत कर रहें है, उन्होंने कहा यदि प्रदेश संघठन की अनुमति मिली तो हम *मिशन छत्तीसगढ़ 2018* को प्रदेश स्तर पर आयोजित करेंगे।
कार्यशाला के प्रशिक्षक शेखर जैन बैद ने बतलाया कि हर भारतीय कांग्रेस है और कांग्रेस का सदस्य है, जो देश की सेवा करने को तैयार है, कांग्रेस का चुनाव चिन्ह यह दर्शाता है कि जब आप देश की सेवा करने अपने आपको तैयार करते हैं तो ईश्वर का हाँथ भी आपके साथ होता है।
उन्होंने रोचक तरीके से प्रेरणादायक कहानी, गीत, वीडियों और योग के माध्यम से उपस्थित जनों को प्रोत्साहिय करते हुए बतलाया कि 2018 में कांग्रेस किस तरह छत्तीसगढ़ में अपना परचम लहराए। उनके द्वारा कांग्रेस के एक एक अक्षर को परिभाषित करते हुए कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया और बतलाया कि बदलाव की सुरुवात स्वयं से करनी होगी तब जाकर देश बदलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास उपाध्याय ने प्रशिक्षण को समय का आवश्यकता बतलाते हुए अपने अनुभव को साझा कर सभी युवाओं में ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया। कार्यशाला में वरिष्ठ कांग्रेसी श्री गोविन्दलाल वोरा जी , श्री शुभाष शर्मा जी राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा जी, महापौर श्री प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, श्री रमेश वल्याणी, पूर्व महापौर श्रीमती किरणमयी नायक, श्री विशाल शर्मा, श्री कुमार मेनन, श्री सतीश जैन, ने भी मार्गदर्शन कर अपने विचार रखे तथा कई सुझाव भी दिए, अतिथियों द्वारा यंगर ग्रुप को 15 अगस्त में नालियों से तिरंगे को इकठ्ठा करने और ऋषभ बिल्डर्स के अभियान पूरे प्रदेश में 350 स्थानों में तिरंगा फैरवाने के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनके प्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमिख रूप से पार्षदगण श्री समीर अख्तर श्री सतनाम पनाग, श्री सोमानलाल ठाकुर, श्री रामदास कुर्रे, डॉ. अन्नू राम साहू, श्री राजू लाल यादव, ब्लॉक अध्यक्षगण श्री सुमित दास, श्री चंद्रा बेहरा, श्री सोमेन चटर्जी, सुनील बाजारी
श्री हसन खान, डॉ. राकेश गुप्ता, श्री मनोज जैन भाटापारा, श्री मो. ईमाम राजू सलीम, मंजीत सिंह राजा मुखर्जी चिरमिरी, राहुल राय रायगढ़, संदीप शर्मा विश्रामपुर, ज्ञानेंद्र जैन, चवनराम साहू पार्षद , नीलेश कुमार,भिलाई, सुभाष गुप्ता दुर्ग, गौतम लुंकड़ कांकेर, श्रीमती पार्वती साहू, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती आभा मरकाम, श्रीमती उषा रज्जन श्रीवास्तव, श्री धन्नजय सिंह ठाकुर जिला प्रवक्ता, माधव छुरा, दिप्तेश चटर्जी, रशीद खान, राकेश दुबे, श्याम सिक्का, अनुज पाठक, राहुल तांडी, श्रीमती नीना युसूफ, श्रीमती राधा राजपाल तारिक खान गिन्नी, विनोद चौहान, दीपक दुबे, सुरेश मिश्रा, प्रियेश जैन, कु. पिंकी बाघ, सिद्धार्थ चटर्जी, आदित्य शर्मा, कुलदीप साहू, नीलेश साहू, तरुण भोजपाल, तरुण पांडेय, प्रदीप प्रधान, राघवेंद्र सिंह, योगेश पंडित, सुभिर शर्मा, लोकेश सेन, राजेश पांडे, इंजिनियर अमित यादव, चम्पेश्वर दीप, पंकज ठाकुर, रूपेंद्र देवांगन, दीपक यादव, मो. सद्दाम सोलंकी, कल्याण साहू, सेवक महानंद, अशोक सिंह ठाकुर, दीपक साहू, गौरव शुक्ला, हरिश शर्मा, श्रीमती दुर्गा जैन, के साथ सैकड़ो साथी उपस्थित हुए।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल जैन, मनोज बोथरा, कुलदीप शर्मा, धवल तिवारी, दिनेश गेडाम, विनोद सांखला, सचिन पारख, प्रिंस लुंकड़, जीतेन्द्र सेठिया, कुं. ख़ुशी कोचर सहित कांग्रेस के सभी प्रदेश, जिला पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षगण, विभाग, प्रकोष्ठों के अध्यक्षगण, रायपुर के सभी पार्षदजनों का सहियोग प्राप्त हुआ, अन्त में राहुल जैन गुढ़ियारी ब्लॉक महामंत्री ने आभार व्यक्त कर सभी उपस्थित जनों को भोजन हेतु आमंत्रित किया गया।।
*प्रवीण जैन (अधिवक्ता)*
*कार्यक्रम संयोजक*
*मिशन छत्तीसगढ़ 2018*
9406133701, 0771-4012000
www.praveenjain.in

राजनैतिक जीवन की शुरुवात में किये गए कार्यों की कुछ यादगार छलकियाँ।

2,388

हमले में 26 जवान शहीद, 6 घायल, 8 लापता 4-5 नक्सली भी मारे गए, शहीदों के हथियार लूटे पिछले माह भी इसी जिले में हुए थे 12 जवान शहीद

4,309

 

जगदलपुर, 24 मार्च। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज दोपहर पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद एवं 6 जphpThumb_generated_thumbnail (1)वान घायल हो गए हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में 4-5 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है। नक्सली शहीद जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए। हमले के बाद से 8 जवान लापता हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चिंतागुफा थाने से संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम बुरकापाल के समीप जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग 2 घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।

अधिकारिेयों ने की 26 के शहादत की पुष्टि
बस्तर डीआईजी पी सुंदरराज एवं सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 74वीं बटालियन के 26 जवान शहीद हुए हैं साथ ही 6 जवान गंभीर रूप में जख्मी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद से 8 जवान लापता हैं, जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। घायल एक जवान की उपचार के लिए रायपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही सांसे थम गयीं। घायल जवानों को हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 4-5 नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं, साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।

घायल जवानों के नाम
एएसआई आरपी हेमब्राम, हेड कांस्टेबल राम मेहर, सीटी स्वरुप कुमार, मोहिन्दर सिंह, जितेंद्र कुमार, शेर मोहम्मद, लटू उरांव।

सप्ताह भर पहले बनी थी हमले की योजना
सुकमा जिले में नक्सलियों ने केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों को ट्रेप किया है। यहां जवानों के लिए पहले से ही एंबुश लगा रखा था। जवानों को ट्रेप करने के लिए नक्सलियों ने कई दिनों पहले ही पूरी प्लानिंग कर ली थी, लेकिन वो सही समय और मौके के इंतजार में थे। सूत्रों के अनुसार हमले के वक्त 200-250 से अधिक नक्सली मौजूद थे, जो आधुनिक हथियारों से लैस थे। नक्सलियों के पास मोर्टार भी मौजूद था।

पहले ब्लास्ट किया फिर फायरिंग
जैसे ही जवानों नक्सलियों के एंबुश की जद में आए नक्सलियों ने जबरदस्त बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया। जवान जब तक संभल पाते पहाडिय़ों में छिपे नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

कंपनी नंबर एक का कारनामा
भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो इस घटना को नक्सलियों कि मिलिट्री बटालियन की कंपनी नंबर एक ने अंजाम दिया है और इस पूरे हमले का नेतृत्व नक्सली नेता सीटू ने किया है। इस इलाके की पूरी कमान वैसे तो हिड़मा के हाथों में है और हिड़मा ही इलाके में लीड करता है लेकिन इसके अलावा अर्जुन और सीटू उर्फ सोनू भी यहां सक्रिय हैं।

आसपास कैम्पों के बावजूद एंबुश में फंसे जवान
बुरकापाल के निकट जिस स्थान पर जवान नक्सलियों के एंबुश में फं से थे, उसके आसपास सुरक्षा बलों के कई कैंप हैं। बताया जा रहा है कि यहां हर पांच किमी में एक कैंप है। ऐसे में नक्सलियों ने चिंतागुफा थाने से महज डेढ़ किलोमीटर दूर ही जवानों को फंसाने के लिए एंबुश लगाया था।

कल लाए जाएंगे शव
चंूकि मुठभेड़ स्थल धुर नक्सल प्रभावी दुर्गम क्षेत्र है और अंधेरा घिर आया है इसीलिए फिलहाल शहीदों के शव को लाना सुरक्षा के दृष्टिकोण से संभव नहीं है। इस स्थल पर हेलीकाप्टर उतारना भी संभव नहीं है।

पिछले माह भी शहीद हुए थे 12 जवान
यहां यह उल्लेख करना लाजिमी होगा कि पिछले माह 11 मार्च को ही सुकमा जिले में इंजरम-भेज्जी मार्ग निर्माण को सुरक्षा प्रदान करने रवाना की गयी, सीआरपीएफ 219वीं बटालियन की पार्टी से हुयी मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद एवं 3 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, उस वक्त भी नक्सली शहीद जवानों के हथियार लूटकर ले गए थे।

भाजपा की कमीशनखोरी के खिलाफ कांग्रेस छेड़ेगी प्रदेश व्यापी आंदोलन गांव, मुहल्लों में होगी 10,000 से अधिक नुक्कड़ सभायें कमीशनखोर भाजपाईयो की जलाये जायेंगे पुतले, कांग्रेस का नारा है बहुत हो गया अब नहीं खाने दूंगा

3,955

भाजपा की कमीशनखोरी के खिलाफ कांग्रेस छेड़ेगी प्रदेश व्यापी आंदोलन
गांव, मुहल्लों में होगी 10,000 से अधिक नुक्कड़ सभायें
कमीशनखोर भाजपाईयो की जलाये जायेंगे पुतले 
कांग्रेस का नारा है बहुत हो गया अब नहीं खाने दूंगाunnamed
रायपुर/23 अप्रैल 2017। आज दिनांक 23.04.2017 दिन रविवार को शाम 06.30 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आपात एवं आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की अध्यक्षता तथा नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में संपन्न हुई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आपात एवं आवश्यक बैठक बुलाये जाने के कारणों का खुलासा करते हुये कहा कि जिस शर्मनाक ढंग से प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह रायगढ़ में प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक मंत्रियों, निगम अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को कमीशन लेने की स्वीकारोक्ति कर लोकतंत्र को शर्मसार किया है। कमीशनखोर सरकार का मुखिया होने के नाते डाॅ. रमन सिंह हर दृष्टि से जिम्मेदार है। कांग्रेस मांग करती है कि रमन सिंह मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे, इस्तीफा नहीं देते है तो हमारी राज्यपाल से मांग है कि वे इस कमीशनखोर सरकार को तत्काल भंग कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करे। कांग्रेस सीबीआई, भ्रष्टाचार निवारण समिति, एवं अन्य जांच एजेसियो को तत्काल भ्रष्ट मंत्रियों एवं भाजपा नेताओं के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने हेतु प्रतिवेदन देगी। राज्यपाल एवं राष्ट्रपति को भ्रष्टाचार में आकंठ डुबे भाजपा के रमन सरकार को तत्काल भंग करने हेतु ज्ञापन सौपेगी। भ्रष्ट रमन सरकार को अपदस्थ होने तक कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में इस कमीशनखोर के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा। 10,000 नुक्कड़ सभा पंचायत एवं शहर के मुहल्लों चैक-चैराहो में स्थानीय भाजपा नेता जो कमीशनखोर है उसका पुतला दहन किया जायेगा। मुख्यमंत्री और मंत्री के साथ कमीशनखोर भाजपा नेता का पुतला दहन किया जायेगा। प्रधानमंत्री कहते है न खाउंगा न खाने दूंगा हमारा नारा है अब खाने नहीं दूंगा। वरिष्ठ नेताओं की देख-रेख में आंदोलन होगा। सभी मोर्चा संगठन अपने संबंधित विभाग के भ्रष्टाचार एवं कमीशन खोरी के मुद्दे को उठायेगे।
कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि कमीशनखोरी की स्वीकारोक्ति के बाद रमन सिंह एक भी दिन सत्ता में बने रहने लायक नहीं है। रमन सिंह के वनवास का समय आ गया है। एक साल के लिये कमीशन बंद करने की बात कहकर उन्होने स्वीकार कर लिया कि कमीशनखोरी उनकी जानकारी में हो रही है। उन्होने संगठन चुनाव व सदस्यता अभियान के संबंध में भी अपने विचार रखे।
इसके साथ ही बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संगठन चुनाव जो कि 25 अक्टूबर तक संपन्न करायी जाने के संदर्भ विस्तार से चर्चा की गई। 15 मई तक अनिवार्य रूप से सदस्यता फार्म प्रदेश कार्यालय में जमा करा दिये जायेगे। वही अधिकाधिक सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान को निर्धारित समय सीमा पर संपन्न करने का भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही राज्य सरकार के द्वारा आनन-फानन में घोषित की गयी महुआ नीति से हुये नुकसान पर भी व्यापक चर्चा की गई। सरकार ने बिना सोच विचार किये महुआ नीति बना लिया था भले ही बाद में उसे वापस लिया, लेकिन इसके कारण ग्रामीण अंचल और वनांचल के लोगो को नुकसान उठाना पड़ा।
पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में रमन सरकार की कार्यकाल में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री एवं भाजपा नेतागण केवल एक ही सूत्रीय कार्यक्रम कमीशनखोरी में लगे हुये है। ये छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य है।
पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू ने छत्तीसगढ़ की मीडिया को धन्यवाद देते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री रमन सिंह के कमीशनखोरी की स्वीकारोक्ति को जिस ढंग से पूरे प्रदेश में प्रमुखता के साथ प्रचारित किया जिससे इस सरकार की पोल आम जनता में खुल चुकी है। अब कांग्रेस जनो को विधानसभा से लेकर ग्राम पंचायत तक कमीशनखोर सरकार को बेनकाब करना है।
पूर्व मंत्री मो. अकबर ने कहा कि डाॅ. रमन सिंह की पकड़ पार्टी  और जनता में लगभग खत्म हो चुकी है। लोकसुराज अभियान को छत्तीसगढ़ की जनता ने नकार दिया है।
लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेसजनो से आग्रह किया है कि अब पंचायत स्तर पर लोगो के बीच जाकर इस भ्रष्ट सरकार के बारे में आम जनता को अवगत कराये।
वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देते हुये कि इस गंभीर मुद्दे पर आपात बैठक बुलाकर एक अच्छी पहल की है। अब बगैर विलंब किये रमन सिंह  और भाजपा के कारगुजारियो को आंदोलन के माध्यम से जनता तक अच्छे ढंग से पहुंचाये।
बैठक को पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, पूर्व सांसद पी.आर. खूंटे, महामंत्री रमेश वल्र्यानी, अटल श्रीवास्तव, शैलेश नितिन त्रिवेदी, विकास उपाध्याय, चंद्रशेखर शुक्ला सहित अन्य वक्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री मो. अकबर लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, उपाध्यक्षगण बोधराम कंवर, पी.आर. खूंटे, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी, रमेश वल्र्यानी, महामंत्रीगण गिरीश देवांगन, शैलेश नितिन त्रिवेदी, पदमा मनहर, राजेश तिवारी, अटल श्रीवास्तव, दीपक दुबे, शंकर लाल ताम्रकार, भोलाराम साहू, मलकित सिंह गैंदू, कार्यसमिति सदस्यगण गंगा ठाकुर पोटाई, प्रतिमा चंद्राकर, देवेन्द्र बहादुर सिंह, इंदरचंद धाड़ीवाल, कृष्ण कुमार यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, मीडिया संयोजक आर.पी. सिंह, मीडिया सचिव सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, आनंद मिश्रा, सुरेन्द्र शर्मा, विकास तिवारी, मनीष दयाल, एम.ए. इकबाल, दिलीप अग्रवाल, शिव ग्वालानी, प्रदेश सचिव गण शिवसिंह ठाकुर, अजय साहू, सूर्यमणी मिश्रा, हरदीप सिंह बेनीपाल, निवेदिता चटर्जी, एजाज ढेबर, शफी अहमद, विजय बघेल, गनी खान, तुलसी साहू, प्रवीण वर्मा, राधेश्याम विभार, नागभूषण राव, धर्मेन्द्र यादव, प्रवीण साहू, विकास दुबे, पंकज महावर, आफताब आलम, आनंद कुकरेजा, दीपक दुबे, डाॅ. चैलेश्वर चंद्राकर, शहर एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष गण विक्रम मंडावी, विमल चंद सुराना, राजीव शर्मा, हरीश परसाई, दिलीप पांडेय, अभिषेक शुक्ला, महेश चंद्रवंशी, अलालीराम यादव, जितेन्द्र मुदलियार, अजय अग्रवाल, विकास उपाध्याय, नारायण कुर्रे, मंजू सिंह, विजय देवांगन, बाबूलाल साहू, राजेन्द्र शुक्ला, मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ एवं विभाग के अध्यक्षगण अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष डाॅ. शिकुमार डहरिया, सेवादल प्रमुख चैन सिंह सामले, विचार विभाग के अध्यक्ष हसन खान, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सारिक रईस खान, किसान कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष शिशुपाल सोरी, पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष महेन्द्र चंद्राकर, नगरीय निकाय प्रकोष्ठ संतोष अग्रवाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ डाॅ. राकेश गुप्ता,, विज्ञान एवं पर्यावरण सेल शोभा यादव, युवा पिछड़ा वर्ग सुमित दास, असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ सद्दाम सोलंकी, व्यापार प्रकोष्ठ कन्हैया अग्रवाल, कौमी एकता प्रकोष्ठ मंगा सिंह, आईटीसेल प्रकोष्ठ के संयोजक राजेन्द्र परिहार उपस्थित थे।

कांग्रेस का मिशन छत्तीसगढ़ 2018 ट्रेनिग प्रोग्राम

4,448

FB_IMG_1492866006139

रायपुर: मिशन छत्तीसगढ़ 2018 का आगाज़ रविवार को स्थानीय वृन्दावन हॉल में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रारंभ कर किया गया।
कार्यशाला की शुरुवात अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी की छायाचित्र पर दीपप्रज्वलन एवं वंदे मातरम गीत के साथ किया गया, अतिथियों के सम्मान के पश्चात् *कार्यशाला के संयोजक अधिवक्ता प्रवीण जैन* ने कार्यशाला आयोजित करने के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश से भाजपा की रमन सरकार को उखाड़ फेंकने और 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार स्थापित करने प्रदेश जनता की और कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता उत्सुक और वचनबद्ध है।
रमण सरकार के कुशासन, झूट फरेब, भय, भ्रष्टाचार, धनबल, बाहुबल, प्रलोभन, अफवाहें, जातिवाद, सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग इत्यादि के खिलाफ कार्यकर्ताओं को मजबूती से खड़ा करने और कांग्रेस संघटन का हाथ मजबूत हो इन्ही उद्देश्य से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा समुद्र में सेतु बाँधने के कांग्रेस संगठन के कार्यों में गिलहरी का योगदान करने की मंशा रखते है,
इस ट्रेनिंग कार्यशाला में कांग्रेस के बूथ और वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं को मानसिक, बौद्धिक रूप से मजबूत करने कुशल वक्ता और वाक्पटुता बनाने उन्हें प्रोत्साहित कर इनके अंदर नई ऊर्जा, जज्बा और पार्टी के प्रति समर्पित करने, बूथ मैनेजमेंट की छोटी छोटी बारीकियों से अवगत करा कर उस दशामलव सात के फैसले को पाट कर भारी मतों से जीत दर्ज करने की प्रेरणा और प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ करने जा रहें है जिसकी झलकियों का कुछ अंश प्रस्तुत कर रहें है, उन्होंने कहा यदि प्रदेश संघठन की अनुमति मिली तो हम *मिशन छत्तीसगढ़ 2018* को प्रदेश स्तर पर आयोजित करेंगे।
कार्यशाला के प्रशिक्षक शेखर जैन बैद ने बतलाया कि हर भारतीय कांग्रेस है और कांग्रेस का सदस्य है, जो देश की सेवा करने को तैयार है, कांग्रेस का चुनाव चिन्ह यह दर्शाता है कि जब आप देश की सेवा करने अपने आपको तैयार करते हैं तो ईश्वर का हाँथ भी आपके साथ होता है।
उन्होंने रोचक तरीके से प्रेरणादायक कहानी, गीत, वीडियों और योग के माध्यम से उपस्थित जनों को प्रोत्साहिय करते हुए बतलाया कि 2018 में कांग्रेस किस तरह छत्तीसगढ़ में अपना परचम लहराए। उनके द्वारा कांग्रेस के एक एक अक्षर को परिभाषित करते हुए कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया और बतलाया कि बदलाव की सुरुवात स्वयं से करनी होगी तब जाकर देश बदलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास उपाध्याय ने प्रशिक्षण को समय का आवश्यकता बतलाते हुए अपने अनुभव को साझा कर सभी युवाओं में ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया। कार्यशाला में वरिष्ठ कांग्रेसी श्री गोविन्दलाल वोरा जी , श्री शुभाष शर्मा जी राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा जी, महापौर श्री प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, श्री रमेश वल्याणी, पूर्व महापौर श्रीमती किरणमयी नायक, श्री विशाल शर्मा, श्री कुमार मेनन, श्री सतीश जैन, ने भी मार्गदर्शन कर अपने विचार रखे तथा कई सुझाव भी दिए, अतिथियों द्वारा यंगर ग्रुप को 15 अगस्त में नालियों से तिरंगे को इकठ्ठा करने और ऋषभ बिल्डर्स के अभियान पूरे प्रदेश में 350 स्थानों में तिरंगा फैरवाने के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनके प्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमिख रूप से पार्षदगण श्री समीर अख्तर श्री सतनाम पनाग, श्री सोमानलाल ठाकुर, श्री रामदास कुर्रे, डॉ. अन्नू राम साहू, श्री राजू लाल यादव, ब्लॉक अध्यक्षगण श्री सुमित दास, श्री चंद्रा बेहरा, श्री सोमेन चटर्जी, सुनील बाजारी
श्री हसन खान, डॉ. राकेश गुप्ता, श्री मनोज जैन भाटापारा, श्री मो. ईमाम राजू सलीम, मंजीत सिंह राजा मुखर्जी चिरमिरी, राहुल राय रायगढ़, संदीप शर्मा विश्रामपुर, ज्ञानेंद्र जैन, चवनराम साहू पार्षद , नीलेश कुमार,भिलाई, सुभाष गुप्ता दुर्ग, गौतम लुंकड़ कांकेर, श्रीमती पार्वती साहू, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती आभा मरकाम, श्रीमती उषा रज्जन श्रीवास्तव, श्री धन्नजय सिंह ठाकुर जिला प्रवक्ता, माधव छुरा, दिप्तेश चटर्जी, रशीद खान, राकेश दुबे, श्याम सिक्का, अनुज पाठक, राहुल तांडी, श्रीमती नीना युसूफ, श्रीमती राधा राजपाल तारिक खान गिन्नी, विनोद चौहान, दीपक दुबे, सुरेश मिश्रा, प्रियेश जैन, कु. पिंकी बाघ, सिद्धार्थ चटर्जी, आदित्य शर्मा, कुलदीप साहू, नीलेश साहू, तरुण भोजपाल, तरुण पांडेय, प्रदीप प्रधान, राघवेंद्र सिंह, योगेश पंडित, सुभिर शर्मा, लोकेश सेन, राजेश पांडे, इंजिनियर अमित यादव, चम्पेश्वर दीप, पंकज ठाकुर, रूपेंद्र देवांगन, दीपक यादव, मो. सद्दाम सोलंकी, कल्याण साहू, सेवक महानंद, अशोक सिंह ठाकुर, दीपक साहू, गौरव शुक्ला, हरिश शर्मा, श्रीमती दुर्गा जैन, के साथ सैकड़ो साथी उपस्थित हुए।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल जैन, मनोज बोथरा, कुलदीप शर्मा, धवल तिवारी, दिनेश गेडाम, विनोद सांखला, सचिन पारख, प्रिंस लुंकड़, जीतेन्द्र सेठिया, कुं. ख़ुशी कोचर सहित कांग्रेस के सभी प्रदेश, जिला पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षगण, विभाग, प्रकोष्ठों के अध्यक्षगण, रायपुर के सभी पार्षदजनों का सहियोग प्राप्त हुआ, अन्त में राहुल जैन गुढ़ियारी ब्लॉक महामंत्री ने आभार व्यक्त कर सभी उपस्थित जनों को भोजन हेतु आमंत्रित किया गया।।
प्रवीण जैन (अधिवक्ता)
कार्यक्रम संयोजक
मिशन छत्तीसगढ़ 2018
9406133701, 0771-4012000
www.praveenjain.in

10 वी बोर्ड के परिणाम घोषित। इस लिंक में जाकर परिणाम देखें।

3,579

IMG_20170421_102649रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ( सीजीबोर्ड) ने 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस बार 10वीं के रिजल्ट में 61 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस परीक्षा में 4 लाख 566 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट www.cgbse.net orwww.results.cg.nic.in पर देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

×

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद रिजल्ट देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना रोल नंबर और नाम डालें।
4. आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट फ्लैश हो जाएगा।

शिक्षा मंत्री केदार कश्यप प्रदेश ने परिणाम घोषित किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष विकासशील, सचिव सुधीर अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। परीक्षा परिणाम में देरी होने की वजह टॉप 100 में आने वाले परीक्षार्थियों की कॉपियों की तीन बार जांच बताई जा रही है।

जनता ने जितनी नफ़रत से कांग्रेस को उखाड़ फेंका है उतने ही प्रेम से इसे वापस भी लायेगी। जो बुजदिल हैं वे पार्टी छोड़ भाग रहें हैं।

3,820

जनता ने जितनी नफ़रत से कांग्रेस को उखाड़ फेंका है उतने ही प्रेम से इसे वापस भी लायेगी।

जो बुजदिल हैं वे पार्टी छोड़ भाग रहें हैं।

Adv. Praveen Jain ✍?
जो स्वार्थी मतलबी लोग पार्टी में मनमानी करते आये थे और पार्टी की बदौलत पद प्रतिष्ठा, नाम, जनाधार प्राप्त किया और अहंकार वश स्वयं को पार्टी से भी श्रेष्ठ और बड़ा समझने लग गये वे लोग ही पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम रहें है। इन लोगों के लिए सिद्धांत और विचार धारा कोई मायने नही रखती, यदि किसी को किसी अन्य पार्टी नेता से तकलीफ थी तो बुजदिल ना बनते बल्कि परिस्थितियों का डट कर सामना करते ये लोग तात्कालिक लाभ के लिए पार्टी रूपी मां और बाप बदल रहें है। इन कमजोर और भगौड़ों को सदा याद रखना चाहिये कि जब जब कांग्रेस कमजोर होकर सत्ता से बाहर हुई है वह अौर भी ताकत के साथ वापस आई है। आपात्काल के बाद 1977 के चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ़ इतना जबर्दस्त प्रचार हुआ था कि लोग सन 71 की जीत अौर बंगला देश की स्थापना को भी भूल गये। स्वयं इन्दिरा गांधी की ज़मानत तक ज़ब्त हो गयी थी। जनता के मन में पूरा विश्वास जमा दिया गया था कि इन्दिरा गांधी ने देश को तबाह कर दिया। जब जनता पार्टी आयेगी तो सारी बुराइयाँ दूर हो जायेंगी। न भ्रष्टाचार रहेगा, न महंगाई, कोई रिश्वत नहीं लेगा, काला धन नहीं कमायेगा, दूसरे शब्दों में देश के अच्छे दिन आ जायेंगे ।जनता पार्टी का शासन आया तो थोड़े दिन जश्न का माहौल रहा । कांग्रेस ये नहीं करती थी , कांग्रेस वो नहीं करती थी , पर शासन चलाना उनको आया ही नहीं ।देश की अर्थव्यवस्था चौपट हुई, विकास रुक गया, आम आदमी त्रस्त होने लगा। तब जनता की आँखें खुलीं अौर कांग्रेस को दुबारा सत्ता में लाई। यही अब भी होगा। जनता ने जितनी नफ़रत से कांग्रेस को उखाड़ फेंका है उतने ही प्रेम से इसे वापस भी लायेगी। कांग्रेस का 130 साल पुराना इतिहास देश के किसानों ,मजदूरो, गरीबों ,पीड़ित जनों के प्रति सहानुभूति का रहा है। जब भी जनता को लगेगा कि अशान्ति अौर हिंसा से हमारा कल्याण नहीं होगा तब उसे कांग्रेस की सत्य अहिंसा की नीति याद आयेगी। जब भी उसे लगेगा कि प्रत्येक नागरिक को उसके मौलिक अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है, तब उसे कांग्रेस की याद आयेगी जिसने हमेशा बिना भेदभाव के सबके हितों की रक्षा की है। जब भी उसे लगेगा कि देश ने जितना भी विकास किया है वह कांग्रेस के शासन में ही किया है ,तब उसे कांग्रेस की याद आयेगी ।जब भी उसे महसूस होगा कि हमें बातें करने वाली नहीं काम करके ठोस परिणाम दिखाने वाली सरकार चाहिये, उसे कांग्रेस को वापस लाना पड़ेगा। अभी तो देश की जनता काफ़ी खुश है ।वह गैर जरूरी मुद्दों में उलझने को ही विकास मान रही है ।उसे पता ही नहीं कि कांग्रेस को हटाकर उसने क्या गलती की है। ऐसे में कांग्रेस का चुप रहना ही बेहतर है। अभी कोई उस पर विश्वास नहीं करेगा। जब जनता के मन में अकुलाहट पैदा होगी तो कांग्रेस के लिये अनुकूल स्थिति पैदा होगी ।
कांग्रेस कभी मिट नहीं सकती। कांग्रेस को कोई मिटा नही सकते।
जय कांग्रेस

प्रवीण जैन
जिलाध्यक्ष
कांग्रेस व्यापार रायपुर