“कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” 2022

727

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल जगत को दिया जायेगा “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान”

समारोह 29 अगस्त से 5 सितंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में होगा आयोजित

11 हजार खिलाड़ियों को सम्मानित करने का लक्ष्य

राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ राज्य के खेल जगत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के तत्वाधान में लगातार पांचवे वर्ष “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह प्रदेश के सभी 32 जिलों में आयोजित किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया है कि देश और प्रदेश के अमर शहीदों की स्मृति में प्रदेश के मैडलिस्ट, नवोदित खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों, अधिकारियों पत्रकारों और खेल को बढ़ावा देने वाले सभी नागरिकों का सम्मान 29 अगस्त से लेकर 5 सितंबर के तक प्रदेश के सभी जिलों के राजीव भवन में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा। इस सम्मान समारोह में अवार्ड को कई श्रेणियों में विभाजित किया गया है। जिनमें प्रमुख रूप से महात्मा गांधी लाइफ टाइम स्पोर्ट्स अचीवमेंट अवार्ड, खेल संघों को मेडल के आधार पर मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार, अंतराष्ट्रीय मैडल प्राप्त महिला वर्ग को शहीद इंदिरा गांधी खेल पुरस्कार, पुरुष वर्ग में शहीद राजीव गांधी खेल पुरस्कार, प्रशिक्षक, निर्णायक, खेल पत्रकारों एवं खेल को बढ़ावा देने वाले नागरिकों को शहीद विद्याचरण शुक्ल खेल पुरस्कार, राष्ट्रीय मैडल विजेता खिलाड़ियों को शहीद नंदकुमार पटेल खेल पुरस्कार, राज्य स्तर पर मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को शहीद महेंद्र कर्मा खेल पुरस्कार, जिला स्तर पर मेडलिस्ट खिलाड़ियों को शहीद उदय मुदलियार खेल पुरस्कार, अन्य खिलाड़ियों को शहीद योगेंद्र शर्मा सांत्वना खेल पुरस्कार से सम्मानित करने प्रावधान किया गया है। इस वर्ष खेल जगत के 11 हजार से ज्यादा खेल प्रेमी सम्मानित किए जायेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) के अध्यक्ष प्रवीण जैन द्वारा “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह के लिए संभागीय प्रभारियों की नियुक्तियां की गई है:-

1, श्री ख्वाजा अहमद (भिलाई) सरगुजा संभाग 94064 27865
2, श्री हरमेश चावड़ा (गरियाबंद) बस्तर संभाग 7000898194
3, नीरज राजा अवस्थी बिलासपुर 98261 29302, सुश्री पूजा टिकरिहा (बेमेतरा) बिलासपुर संभाग 8319312275,

4श्री निर्मल सिंह (कोरबा) दुर्ग संभाग 9131920211

5, श्री आलोक ठाकुर (दुर्ग) रायपुर संभाग 98271 50017

आवेदन लिंक :-  https://praveenjain.in/congress-sports-talent-award/

आवेदन का प्रारूप डाउनलोड कर लेवें व अपने संभाग प्रभारियों से संपर्क करें:-

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ 7771001701

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर किया गया चिकित्सकों का सम्मान चार दिवसीय स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 752 मरीजों ने उठाया लाभ

483

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर किया गया चिकित्सकों का सम्मान

चार दिवसीय स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 752 मरीजों ने उठाया लाभ

रायपुर: चार दिवसीय निःशुल्क स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का समापन समारोह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस के अवसर पर सुभाष स्टेडियम रायपुर में ऑर्थो स्पोर्ट्स डॉ. मनु बोरा मुंबई, MMI, नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर एवं वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान, रायपुर के सहयोग से किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित स्पोर्ट्स इंज्यूरी एवं आयुर्वेदिक शिविर का लाभ 752 मरीजों ने उठाया। शिविर आयोजक प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि शिविर राजीव गांधी जी की जयंती पर प्रारंभ किया गया था, जिसमें देश- विदेश से पधारे स्पोर्ट्स इंजुरी और आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा निरंतर 4 दिनों तक निशुल्क चिकित्सा एवं दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर का समापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर देर सायं किया गया जहां शिविर में निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले सभी चिकित्सकों और स्टॉफ का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। इसमें प्रमुख रूप से डॉ. अखिल अग्निहोत्री, डॉ. प्रतीक विक्टर, डॉ. नवीन अग्रवाल, डॉ. गीता राजपूत, डॉ. रेखा जैन, डॉ. मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव, डॉ. ए के कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर दुष्यंत, अनिल मोहन सिंह सहित सभी फिजियो और नर्सिंग स्टाफ शामिल रहे। इस अवसर पर डॉक्ट राकेश मिश्रा, मुस्ताक अली प्रधान, प्रफुल जैन आलोक ठाकुर, ख्वाजा अहमद, संदीप बक्सी, सुमित सिंह, मो इमरान, मो रिजवान, अमित दीवान मारवाड़ी युवा मंच संस्कार शाखा, समर्पण सखी महिला मंडल, शेखर जैन बैद इत्यादि ने सहयोग दिया।

स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का भव्य उद्घाटन

कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं कॉमनवेल्थ सिल्वर मैडलिस्ट अंतर्राष्ट्रीय बैडमिटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने किया शुभारंभ।

पहले दिन लगभग 400 लोगों ने लिया शिविर का लाभ, रविवार को भी कैंप रहेगा जारी

रायपुर: भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर निःशुल्क स्पोर्ट्स इंजुरी आर्थो एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वाधान में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को सिल्वर मैडल दिलाने पर आकर्षि कश्यप का सम्मान किया गया। शिविर के आयोजक खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि शिविर में देश- विदेश के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा स्पोर्ट्स इंजुरी आर्थों के 210 एवं आयुर्वेद के 182 मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया, जिसमें काफी संख्या में चोटिल खिलाड़ियों ने शिविर का लाभ उठाया। काफी मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का समापन 21 अगस्त 2022 को सायं 4 बजे किया जायेगा।

आयोजक:-
अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 9329484701, 7771001701

स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आयुर्वेदिक शिविर का उद्घाटन कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं कॉमनवेल्थ सिल्वर मैडलिस्ट अंतर्राष्ट्रीय बैडमिटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने किया।

648

  1. राजीव जयंती पर दो दिवसीय स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

  2. कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं अंतर्राष्ट्रीय बैडमिटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने किया उद्घाटन

रायपुर: भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर निःशुल्क स्पोर्ट्स इंजुरी आर्थो एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वाधान में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को सिल्वर मैडल दिलाने पर आकर्षि कश्यप का सम्मान किया गया।

शिविर के आयोजक खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि शिविर में देश- विदेश के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा स्पोर्ट्स इंजुरी आर्थों के 210 एवं आयुर्वेद के 182 मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया, जिसमें काफी संख्या में चोटिल खिलाड़ियों ने शिविर का लाभ उठाया। 

काफी मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का समापन 21 अगस्त 2022 को सायं 4 बजे किया जायेगा।

आयोजक:-
अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 9329484701, 7771001701

CPL T20 Chhattisgarh Premier League Season 3 COMING SOON

2,875

CPL- T20 प्रथम वर्ष के सभी सहयोगी ऊपर दिए गए पोस्टर में एवं आयोजन की संक्षिप्त झलकियां

छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया CPL T 20 पोस्टर का विमोचन

3 स्टेडियम में किया गया उद्घाटन

 

भिलाई उद्घाटन

खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने किया अविनाश सीपीएल टी-20 का भव्य शुभारंभ

भिलाई 27 फरवरी: छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों का सबसे बड़ा क्रिकेट आयोजन का भव्य उद्घाटन बीती रात भिलाई के सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, भिलाई महापौर श्री नीरज पाल, राज्यमंत्री सुश्री नीता लोधी, भिलाई एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में रंगारंग आयोजन के मध्य किया गया।

रायपुर में सीपीएल टी-20 का उद्घाटन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में मंत्री शिव डहरिया द्वारा किया गया

खिलाड़ियों की मांग पर तत्काल डीजल रोलर प्रादन करने की घोषणा

रायपुर 1 मार्च: छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीपीएल टी-20 टुर्नामेंट का उद्घाटन छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया गया, श्री डहरिया द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह टुर्नामेंट छत्तीसगढ़ की नैसर्गिक प्रतिभा को संवारने का काम करेगी, ग्रामीण और वनांचल क्षेत्र के यूवा प्रतिभाओं को बड़ा अवसर मिला है, खिलाड़ियों की मांग पर पिच बानाने के लिए श्री डहरिया ने डीजल रोलर तत्काल प्रदान करने की घोषणा की।

बिलासपुर 4 मार्च: सीपील टी 20 का बिलासपुर में भव्य शुभारंभ

कुछ अन्य झलकियां

 

 

समापन

जब आम्चो बस्तर के नारे से गूंजा स्टेडियम

अभुझमाड़ टाइगर्स ने फिल फाइटर्स बिलासपुर को हराकर खिताब किया अपने नाम

खेलमंत्री उमेश पटेल ने विजेता टीम को 5 व उपविजेता टीम को 2.5 लाख इनामी राशि व ट्रॉफी प्रदान की

उद्योगमंत्री कवासी लखमा सुकमा से हेलीकॉप्टर से मैच देखने पहुँचे

भिलाई 12 मार्च: छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट अंतर्गत फिल फाइटर बिलासपुर और अबुझमांड टाइगर्स के बीच फाइनल मैच संपन्न हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के खेल मंत्री उमेश पटेल ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी तथा कहा कि इस तरह के प्लेटफार्म ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि सभी खेलों के लिए तैयार किए जा रहे हैं आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए अनेकों योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, अबुझमांड टीम की हौसला अफजाई के लिए उद्योग मंत्री मैच शुरू होते ही स्टेडियम पहुंच गए वे अपना सुकमा दौरा बीच में ही छोड़ हेलीकॉप्टर से रायपुर पहुंचे और बस्तर की टीम का हौसला अफजाई करते हुए पूरे मैच का आनंद लिया। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव, राज्यमंत्री नीता लोधी, ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, कोषाध्यक्ष साहीराम जाखड़ ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी।

CPL -T20 सीजन 2 की पूरी जानकारी इस प्रकार से है:-

छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हमारी छत्तीसगढ़ सरकार खेल को बढ़ावा देने नित्य नए प्रोग्राम एवं राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता प्रदेश में आयोजित करा रही है। इसी तारतम्य में लगातार दूसरे वर्ष छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए पेशेवर क्रिकेट प्रतियोगिता “छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL-T20” शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर आयोजित कराने जा रहें है। आयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन आज मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने किया तथा संरक्षक पद की पदेन जिम्मेदारी भी स्वीकार की। प्रतियोगिता में प्रायोजक बनने के लिए 26 सितंबर से कॉरपोरेट जगत से आवेदन मंगवाए जायेंगे तथा खिलाड़ियों के पंजीयन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। 5 नवंबर से लगातार खिलाड़ियों का रियाज ग्राउंड, छेडीखेड़ी, रायपुर में कैंप लगा कर ट्रायल लिया जाएगा जहां खिलाड़ियों का ट्रायल्स लेकर चयनित खिलाड़ियों के मध्य विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जायेगी। 4 दिसंबर को उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बस्तर, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा की 8 टीमों में नीलामी के माध्यम से विभाजित कर 10 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 के मध्य CPL -T20 छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेगी।

 

CHHATTISGARH PREMIER LEAGUE SEASON 2

CPL T20 -3
छत्तीसगढ़ प्रदेश में होने वाली पेशेवर क्रिकेट प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीजन 3 की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है, छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट काउंसिल एवं वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में यह प्रतियोगिता का तीसरा वर्ष है। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया है कि इस वर्ष भी क्रिकेट का महाकुंभ प्रदेश भर में आयोजित होगा और प्रदेश के महिला व पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को T20 cricket League के साथ ODI series खेलने का भी अवसर प्रदान किया जायेगा। T 20 series के लिए 8 टीमों का चयन किया जायेगा, इन्ही 8 टीमों को T 20 सीरीज से पहले ODI सीरीज खेलनी होगी। टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान चुनावों के बाद किया जायेगा लेकिन खिलाड़ियों और प्रायोजकों का पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। 31 अक्तूबर तक खिलाड़ियों के ट्रायल्स का पंजीयन कराया जा सकेगा। 15 दिसंबर से खिलाड़ियों का ट्रायल्स प्रारंभ होगा। प्रवीण जैन ने बतलाया कि सीजन 2 में जिन खिलाड़ियों को A ग्रेड मिला था उनका ट्रायल्स नही होगा उनके साथ सीधा एग्रीमेंट किया जायेगा जिसकी तिथि 31 अक्तूबर तय की गई है और बाकी के खिलाड़ियों का ट्रायल्स में सलेक्शन होने पर ही एग्रीमेट कराया जायेगा। वहीं CPL -T20 Women की चेयरपर्सन खुशबू जैन ने जानकारी दी है कि सभी महिला खिलाडियों का ट्रायल्स होगा उसके बाद ही उनसे टूर्नामेंट खेलने का करार किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में विशेष परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ के अलावा देश के किसी भी स्टेट से खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर इसे साफ साफ भर लें तथा हमारे कार्यालय

वीर स्पोर्ट्स क्लब, 36 सेकेंड फ्लोर, सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग चौक रायपुर में जमा करा सकते हैं।


For details of Sponsorship Contact on given numbers

Whatsaap No. : 7771001701
Email : cgcricketcouncil@gmail.com
Facebook@CPLT20Raipur

 

 

 

स्पोर्ट्स इंजुरी व आर्थोस्कोपी सर्जरी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा व नाड़ी परीक्षण शिविर

368

विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 🇮🇳

🏥 स्पोर्ट्स इंजुरी व आर्थोस्कोपी सर्जरी

🏥 आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं नाड़ी परीक्षण

छत्तीसगढ खेल कांग्रेस द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की जन्मजयंती (20 अगस्त) एवं छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के जन्म दिवस (23 अगस्त) के पावन अवसर पर ऑर्थो स्पोर्ट्स डॉ. मनु बोरा, गुणगांव एवं वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान, रायपुर* के विशेष सहयोग से 4 दिवसीय मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जहां देश विदेश के प्रख्यात स्पोर्ट्स इंजुरी, ACL, आर्थोस्कोपी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, ऑर्थोपेडिक्स, फिजियोथेरेपिस्ट,

आयुर्वेदाचार्य, नाड़ी बैद, योगाचार्य इत्यादि अपनी सेवाएं देने रायपुर पधारेंगे। 🩺 स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्रदेश का प्रत्येक नागरिक व खिलाड़ी अवश्य लेवें।

दिनांक: 20 से 23 अगस्त, 2022, प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक, स्थल:- सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग चौक, रायपुर, (छ.ग.)

🌱अधिक जानकारी के लिए श्री प्रफुल जैन 9691147111 पर संपर्क करें।

🌱 आयोजक:-
अधि. प्रवीण जैन (प्रदेश अध्यक्ष)
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 7771001701, 9329484701

स्पोर्ट्स इंजुरी व आर्थोस्कोपी सर्जरी, मल्टी स्पेशिलीटी चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा व नाड़ी परीक्षण शिविर

495

विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 🇮🇳

🏥 स्पोर्ट्स इंजुरी एवं आर्थोस्कोपी सर्जरी

🏥 मल्टी स्पेशीलिटी चिकित्सा

🏥 आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं नाड़ी परीक्षण

भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती एवं छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर ऑर्थो स्पोर्ट्स डॉ. मनु बोरा, गुणगांव, MMI, नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर एवं वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान, रायपुर के विशेष सहयोग से निःशुल्क जांच शिविर, जिसमें देश- विदेश के विशेषज्ञ स्पोर्ट्स इंजुरी, ACL, आर्थोस्कोपी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, ऑर्थोपेडिक्स, फिजियो एवं मल्टी स्पेशियलिटी डॉक्टर्स की टीम के साथ आयुर्वेदाचार्य, नाड़ी बैद, पंचकर्म विशेषज्ञ एवं योगाचार्य अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। दिनांक: 20 से 23 अगस्त 2022, प्रातः 10 से 4 बजे स्थल:- सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग चौक, रायपुर

नोट:
स्पोर्ट्स इंजुरी के विशेषज्ञ डॉ. मनु बोरा गुणगांव, डॉ. अखिल अग्निहोत्री ‘फ्रांस’ तथा डॉ. नवीन अग्रवाल मेरठ से विशेष रूप से 20 एवं 21 अगस्त को शिविर में शामिल होंगे। पंजीयन शिविर में ही किया जायेगा।

दिनांक: 20 से 23 अगस्त, 2022, प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक, स्थल:- सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग चौक, रायपुर, (छ.ग.)

🌱 शिविर में स्वेक्षा से जो भी सेवा देना चाहते हैं वे अधिक जानकारी के लिए श्री प्रफुल जैन 9691147111 से संपर्क करें।

🌱 आयोजक:-
अधि. प्रवीण जैन (प्रदेश अध्यक्ष)
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 7771001701, 9329484701

नीचे ईलाज के वीडियो दिए जा रहे हैं किस तरह से स्पोर्ट्स इंजुरी ठीक की जाती है।

+919310138022 Orthosport Clinic 148, First Floor, Eros City Square Mall, Sector 49 Gurgaon

जानकारी के लिए फ़ोन कर सकते हैं।

राजीव जयंती पर प्रदेश के 11 हजार खिलाड़ियों को दिया जायेगा “राजीव खेल प्रतिभा सम्मान”: प्रवीण जैन

776

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलना दुर्भाग्यपूर्ण राजनीति: प्रवीण जैन

राजीव जयंती पर प्रदेश के 11 हजार खिलाड़ियों को दिया जायेगा “राजीव खेल प्रतिभा सम्मान”

राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर ध्यानचंद खेल रत्न करने के फैसले को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता की आवाज बतलाया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने इस फैसले पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री ने महापुरुषो का अपमान करने का अच्छा तरीका खोज लिया है कि जनता के सर मढ दो, ध्यानचंद जी के प्रति यदि इतना सम्मान था तो राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से दोगुनी राशि का कोई नया पुरस्कार घोषित करते तो समझ आता। प्रवीण जैन ने पूछा है कि जब अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम और दिल्ली स्टेडियम का नाम बदल कर अरूण जेटली स्टेडियम कर दिया गया, क्या तब भी देश की जनता की आवाज सुनकर इसे बदला था? प्रवीण जैन ने कहा कि यह बात शायद सभी जानते होंगे कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाने की परम्परा की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार ने 2012 में की थी। इसी दिन राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, अर्जुन अवार्ड और द्रोणाचार्य अवार्ड के पुरस्कार दिए जाते हैं। मेजर ध्यान चंद को पद्मश्री सम्मान नेहरु जी के कार्यकाल में दिया गया था। प्रवीण जैन ने कहा कि भाजपा को न तो खेल से मतलब है न खिलाड़ियों से। मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए खेलों के लिए 2,596.14 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया जो कि पिछले वित्त वर्ष में आवंटित बजट से 8.16 प्रतिशत या 230.78 करोड़ रुपये कम है। खेल मंत्रालय का प्रमुख आयोयन-खेलो इंडिया के लिए 2020-21 में आवंटित 890.42 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल 657.71 करोड़ रुपये का आवंटन मात्र हुआ है। प्रवीण जैन ने कहा कि जिस व्यक्ति ने देश की एकता अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, जिस व्यक्ति ने देश में पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त किया, जिस व्यक्ति ने युवाओं के मताधिकार की आयु सीमा को कम किया, जिस व्यक्ति ने देश में कंप्यूटर क्रांति लाई हो, जिस व्यक्ति ने देश में दूरसंचार क्रांति लाई हो, ऐसे महान व्यक्ति भारत रत्न से सम्मानित शहीद राजीव गांधी के नाम को परिवर्तित करना दुर्भावनापूर्ण राजनैतिक फैसला है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है। प्रवीण जैन ने घोषणा करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा शहीद राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त पर 3 दिवसीय विभिन्न खेल व सांस्कृतिक आयोजनों के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त पर आयोजित होने वाला “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह का आयोजन अब “राजीव खेल प्रतिभा सम्मान” के नाम से प्रत्येक वर्ष राजीव जयंती के अवसर पर 20 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ आयोजित कराया जायेगा। इस समारोह में प्रदेश के 11 हजार खिलाड़ियों को सम्मानित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 15 अगस्त तक खिलाड़ी अपने जिलों में आवेदन कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 07771001701

खिलाड़ियों की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

1,129

 

खिलाड़ियों की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

रायपुर 25 जून 2021:- छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भेज कर कहा है कि आपके नेतृत्व में सरकार किसानों के बाद यदि सबसे ज्यादा लोकप्रिय है तो वह प्रदेश के खेल जगत में है, क्योंकि प्रदेश गठन के बाद पहली बार प्रदेश के खेल जगत को एक खिलाड़ी मुख्यमंत्री के रूप में मिला है, आपके मुख्यमंत्री बनने से सम्पूर्ण खेल जगत आपसे भारी आस लगाए हुए है और आप भी विभिन्न अवसरों पर अपने खेल प्रेम को जाहिर कर खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हैं। मुख्यमंत्री बनते ही आपने सबसे पहला काम खेल विकास प्राधिकरण बना कर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी की है, आपने बस्तर से लेकर सरगुजा तक विभिन्न मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स इनडोर व आउटडोर स्टेडियमों की सौगातें दी हैं, आपने 1998 के बाद पहली बार 745 पदों पर पूर्ण कालिक व्यायाम शिक्षकों व विभिन्न विश्वविद्यालयों में खेल अधिकारियों की नियुक्तियां की है किन्तु वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से खेल सुधार में किए जा रहे कार्यों में विघ्न उत्पन्न हुआ है साथ ही महामारी से खेल जगत को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रवीण जैन ने खिलाड़ियों की ओर से मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश में 2015 के बाद से उत्कृष्ट खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नही हुई है, भाजपा सरकार द्वारा चुनावों में राजनैतिक लाभ उठाने के उद्देश्य से चुनावों के दरम्यान नवंबर 2018 में खिलाड़ियों को गुमराह करने आवेदन मंगवाया था, जिस पर कोई कार्यवाही नही की थी।
हमारी सरकार ने 25 फरवरी 2020 को उचित कार्यवाही करने के उद्देश्य से उत्कृष्ट खिलाड़ियों से आवेदन मंगवाया था, किंतु मार्च माह से लगातार विश्वव्यापी कोरोना महामारी की वजह से लगातार कार्य में व्यवधान आने से नामों की घोषणा अटकी पड़ी है, जिस वजह से हजारों खिलाड़ियों को रोजगार के अवसर नही मिल पा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा विगत वर्ष व्यायाम शिक्षको के 745 पदों में भर्ती के लिए आवेदन मंगवाया गया था, जिसकी सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, कोविड संक्रमण की वजह से सभी शैक्षणिक संस्था विगत 2 सत्र से बंद है, जिस वजह से व्यायाम शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान नही किया जा सका है, मेरा आप से आग्रह है नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होते ही अविलंब व्यायाम शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहिए। छत्तीसगढ़ में NIS प्रशिक्षकों/कोच व खेल अधिकारियों की नियुक्तियां काफी समय से नही हो पाई है, आपसे आग्रह है कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित करेंगे। आपके द्वारा खेल विकास प्राधिकरण की घोषणा की गई है, जिसका कार्य तीव्र गति से चल रहा था, किन्तु कोविड का ग्रहण इसकी प्रक्रिया पर भी पड़ा है, खेल विकास प्राधिकरण को शीघ्र अस्तित्व में लाने का दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को देंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले पेशेवर खेलों के आयोजनों के लिए अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के हमारे आऊटडोर एवं इन्डोर स्टेडियमों को कम से कम दर पर उपलब्ध कराये जाने की मांग आपके समक्ष रखता हूँ ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी, जिससे खिलाड़ियों को अधिक अवसर दिया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में खेल विश्वविद्याल खोले जाने आवश्यक है। प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में खास कर हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सके, इसके लिए योजना बनाई जानी चाहिए। प्रवीण जैन ने पत्र में कहा है कि खिलाड़ियों की भावना के अनुरूप 7 सूत्रीय मांगों को रखते हुए शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है।

अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 7771001701

जब बरसते पानी में भूपेश बघेल नंगे पैर फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन करने पहुंचे

690

जब बरसते पानी में भूपेश बघेल नंगे पैर फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन करने पहुंचे

https://youtu.be/OXEYLkgGOlQhttps://youtu.be/OXEYLkgGOlQ

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस में मेरी नियुक्ति के बाद पहला आयोजन जुलाई 2018 में गर्ल्स और बॉयज का फुटबॉल टूर्नामेंट सपरेशाला मैदान में आयोजित कराया, टूर्नामेंट का रात्रिकालीन समापन था, दाऊजी PCC कार्यालय में देर शाम तक बैठकों में व्यस्त रहे, मैंने उनका टाइम ले रखा था लेकिन जोरदार बारिश हो रही थी, लड़कियां बरसते पानी में फ़स्ट हाफ खेल चुकीं थी रात्रि के आठ बज गए थे पानी धुंआधार गिर रहा था, भूपेश भईया ने गिरीश भईया से खबर भिजवाई पानी गिर रहा है फिर कभी अन्य कर्यक्रम में आ जाएंगे, अभी मना कर दो, गिरीश भैया ने मुझे मना किया तब मैंने उन्हें एक बात ही बोली बच्चियां मैच खेल रही हैं फस्ट हाफ हो चुका है सेकेंड हॉफ तब चालू करूँगा जब भूपेश भईया मैदान में आएंगे, यह बात जैसे ही भूपेश भईया को पता चली 10 मिनट के अंदर भईया शंकर नगर से मैदान में बरसते पानी में पहुंच गए, मैदान के चारो तरफ पानी भरा था, उन्होंने पूरी सहजता से जूते मोजे उतारे उन्हें एक हांथ में पकड़ा और दूसरे हांथ में छाता साथ मे गिरीश भईया और शैलेश भईया भी मौजूद थे, सभी ने बरसते पानी मे सेकेंड हाफ पूरा देखा और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया लगभग 1.30 घंटे से ज्यादा समय उन्होंने हमारे साथ गुजारा और बच्चों को घर भेजने के बाद वे नंगे पैर वापस चले गए, उन्होंने मुझे जाते जाते कहा बहुत जीवट हो तुम, बहुत अच्छे…

अधि. प्रवीण जैन
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ)

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा आयोजित योग प्रतियोगिता में भूपेंद्र, रोबिन, उमा, श्रद्धा व हेमंत ने जीता खिताब

1,283

छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स कांग्रेस द्वारा आयोजित योग प्रतियोगिता में भूपेंद्र, रोबिन, उमा, श्रद्धा व हेमंत ने जीता खिताब

दंतेवाड़ा की दादी पुष्पा को मिला लाइफटाइम एचीवर्स योग अवार्ड

रायपुर 21 जून:- अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ प्रदेश के नागरिकों में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने योग व आयुर्वेद को जीवनशैली में शामिल करने के उद्देश्य से ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ व वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में लगातार दूसरे वर्ष कराया गया। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रतिभागियों को प्रज्ञा योग, अष्टांगा विन्यासा एवं सूर्य नमस्कार में से कोई भी 2 के वीडियो भेजना था, प्रतोयोगिता में कुल 477 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 110 चयनित वीडियो को शोसल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक कर परफॉर्मेन्स व जनता की राय के अनुसार विजेताओं का चयन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम भूपेंद्र साहू डोंगरगढ़, द्वितीय रोबिन वर्मा रायपुर व उमा भारती चंद्रवंशी कबीरधाम, तीसरा स्थान श्रद्धा देशमुख अर्जुन्दा व हेमंत कौशिक बिलासपुर, बेस्ट इंस्पायरिंग योग प्रतिभागी चंचला पटेल रायगढ़, बेस्ट इमरजिंग योग परफॉर्मर संयुक्त रूप से हर्षिता भोई, निकिता मानिकपुरी बलौदाबाजार व करण कुमार दंतेवाडा, लाइफ टाइम योग अचीवमेंट अवार्ड के लिए श्रीमती पुष्पा पिस्दा दंतेवाड़ा तथा योगा परफॉर्मर ऑफ द ईयर वैशाली टांक राजनांदगांव को चुना गया। इसी प्रकार से अन्य बेस्ट 20 परफॉर्मर्स में सत्यनारायण महासमुंद चतुर्थ स्थान, ललित साहू, दीपिका साहू बलौदाबाजार, सुनील पटेल रायपुर, शिव साहू बलौदाबाजार, चेतना शर्मा तिल्दानेवरा, माधुरी वर्मा कर्मा, लोकेश वर्मा राजनांदगांव, मुकेश वर्मा, निधि परगनिहा, तृषा बनर्जी, काव्या सोलंकी, पूनम भगत सभी रायपुर, तमेश्वरी वर्मा कर्मा, करुणा पांडेय कोंडागांव, नेमीचंद दीवान महासमुंद एवं अनिता साहू रायपुर को चुना गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगज्योति संयोजिका, अन्नपूर्णा टिकरिहा समन्वयक एवं वर्षा साहू संयुक्त समन्वयक का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को रायपुर में प्रदान किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) 7771001701