छत्तीसगढ़ राज्य के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा सीसीपीएल: प्रवीण जैन
रायपुर: प्रदेश में काफी लंबे अरसे बाद पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिया गया है, यह कदम स्वागत योग्य है, बीते 5 वर्षों से हम छत्तीसगढ़ को अपना ऑफिशियल लीग दिलाने की मांग कर रहे थे जिसका सपना आज पूरा होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बतलाया कि प्रदेश को इसी तरह के क्रिकेट लीग की आवश्यकता थी, इससे प्रदेश में क्रिकेट का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ेगा और हमारे छत्तीसगढ़िया खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर तैयार हो सकेंगे। हमारे द्वारा भी लगातार इसी दिशा में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का लगातार 2 वर्षों तक आयोजन किया गया था लेकिन बहुत ही सीमित संशासनों की वजह से उसका स्तर बहुत संकुचित था, फिर भी हमनें नवोदित खिलाड़ियों अवसर देने का प्रयास किया, आगे भी हम सीएससीएस के सहयोग से ऐसे ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अवसर देते रहेंगे। हमें इस बात की काफी खुशी है कि प्रदेश में आज से सीसीपील जैसी बड़ी और बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता का आगाज हो रहा है, जिससे प्रदेश में क्रिकेट के क्षेत्र में नई क्रांति आयेगी और यह आगे चलकर मिल का पत्थर साबित होगी। इस आयोजन की शुरुवात करने के लिए बीसीसीआई सहित छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के संरक्षण श्री बलदेव सिंह भाटिया एवं सभी पदाधिकारी बधाई के पत्र हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ 7771001701